बरेली: सर्किट हाउस में जीत तो जलपान पर वोट प्रतिशत बढ़ाने का दिया मंत्र

बरेली: सर्किट हाउस में जीत तो जलपान पर वोट प्रतिशत बढ़ाने का दिया मंत्र

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्किट हाउस में शुक्रवार देर रात तक ब्रज और पश्चिमी क्षेत्र की संचालन समिति की बैठक कर विधानसभा सीटों को जीतने का मंत्र दिया। इसी दौरान अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार के आवास पर सुबह जाने का कार्यक्रम बना लिया। इधर, …

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्किट हाउस में शुक्रवार देर रात तक ब्रज और पश्चिमी क्षेत्र की संचालन समिति की बैठक कर विधानसभा सीटों को जीतने का मंत्र दिया। इसी दौरान अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार के आवास पर सुबह जाने का कार्यक्रम बना लिया। इधर, शाह ने शनिवार सुबह सर्किट हाउस में वरिष्ठ पार्टी नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद करीब 10:18 बजे संतोष गंगवार के भारत सेवा ट्रस्ट कार्यालय पहुंचे।

उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह चुनाव प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी थे। कमांडो और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शाह पहुंचे तो उनकी एक झलक पाने के लिए घंटेभर से खड़े पदाधिकारी, कार्यकर्ता समेत आमजन ने अमित शाह को देखकर जय श्रीराम का जयघोष शुरू कर दिया।

कार्यालय में पहुंचते ही अमित शाह का संतोष गंगवार और उनकी पत्नी सौभाग्य गंगवार समेत अन्य नेताओं ने बुके देकर स्वागत किया। संतोष गंगवार ने शाह को पूरा कार्यालय दिखाया। इसके बाद शाह ने स्वतंत्र देव सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, संतोष गंगवार, अर्जुन राम मेघवाल, सुनील बंसल, धर्मेंद्र कश्यप के साथ जलपान ग्रहण किया। प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सभी अतिथियों को जलपान कराने में सेवा की।

पार्टी सूत्र बताते हैं कि जलपान के दौरान अमित शाह ने वरिष्ठ नेताओं से बरेली मंडल की 25 सीटों की स्थिति के बारे में भी जाना। आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हुए जलपान किया। वरिष्ठ नेताओं के अनुसार जलपान के दौरान अमित शाह ने रोड शो के दौरान उमड़े जनसमूह की सराहना की। कहा कि बस इसी तरह भाजपा के मतदाता और बढ़ें। जिससे जीत के साथ ही मतदान का प्रतिशत और ज्यादा बढ़ेगा। सूत्र बताते हैं कि शाह ने नेताओं से भाजपा के लिए इसी माहौल को और बढ़ाने का मंत्र दिया ताकि सभी सीटों पर भाजपा दोबारा से काबिज हो सके।

इस दौरान प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, ब्रज क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक डा. अरुण कुमार, विधायक डीसी वर्मा, विधायक बहोरन लाल मौर्य, पीलीभीत विधायक संजय सिंह, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, आईएमए अध्यक्ष विमल भारद्वाज, रविंद्र सिंह राठौर, राजकुमार शर्मा, आदेश प्रताप सिंह, गुलशन आनंद, महाराज सिंह, योगेश पटेल, रमेश गंगवार, भुजेन्द्र गंगवार, रवि रस्तोगी, मनीष अग्रवाल, प्रेम बाबू आदि ने अमित शाह को गुलाब का फूल भेंट किया।

30 की अनुमति, कार्यालय में जमा हो गई भीड़
भारत सेवा ट्रस्ट कार्यालय अमित शाह पहुंच रहे हैं, जैसे ही इसकी सूचना मिली तो बड़ी संख्या में जिले और महानगर के पदाधिकारी कार्यालय के गेट पर जमा हो गए। जबकि सुरक्षा दस्ते ने 30 पदाधिकारियों से मिलने की सूची फाइनल की थी, लेकिन अमित शाह जलपान के बाद कार्यालय से बाहर आए तो स्वतंत्र देव सिंह ने गेट पर खड़े पदाधिकारियों को हाथ हिलाते हुए बुला लिया। इसके बाद सभी ने शाह से हाथ जोड़कर नमस्कार की। करीब पौन घंटे रुके थे। इसके बाद अमित शाह का काफिला संतोष गंगवार के यहां से रवाना हो गया।

भाजयुमो अध्यक्ष अमन ने एयरफोर्स में दी विदाई
अमित शाह दो दिवसीय बरेली दौरा समाप्त करके शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे पर त्रिशूल एयरफोर्स पहुंचे और एयरफोर्स में कई नेताओं से मुलाकात की। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना ने भी शाह को विदाई दी। इस दौरान परिचय भी हुआ। अमित शाह की फ्लीट को लेकर त्रिशूल पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए। संतोष गंगवार के कार्यालय से लेकर एयरफोर्स तक फोर्स तैनात रहा। केंद्रीय गृह मंत्री भाजपा की जन विश्वास यात्रा के समापन पर शुक्रवार शाम को गोरखपुर से बरेली पहुंचे थे।