बरेली: 64 केंद्रों पर 30 हजार छात्र देंगे सुधार परीक्षा

बरेली: 64 केंद्रों पर 30 हजार छात्र देंगे सुधार परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मुख्य एवं व्यावसायिक (वार्षिकी) ḥपरीक्षा सुधार परीक्षा 2021 के परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय से संबद्ध 447 महाविद्यालयों के करीब 30 हजार छात्र नौ जिलों के 64 केंद्रों में परीक्षा देंगे। बरेली जिले में 10 केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें 5010 छात्र शामिल होंगे। …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मुख्य एवं व्यावसायिक (वार्षिकी) ḥपरीक्षा सुधार परीक्षा 2021 के परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय से संबद्ध 447 महाविद्यालयों के करीब 30 हजार छात्र नौ जिलों के 64 केंद्रों में परीक्षा देंगे। बरेली जिले में 10 केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें 5010 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने सभी महाविद्यालयों को परीक्षा के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र देख सकते हैं। इसके अलावा छात्रों के प्रवेश पत्र भी केंद्र अंकित होगा। विश्वविद्यालय ने कुछ दिनों पहले बीएएमएस परीक्षाओं के केंद्र निर्धारित किए थे।

बरेली जिले में सबसे बड़ा केंद्र बरेली कॉलेज को बनाया गया है। यहां पर 20 महाविद्यालयों के 2202 छात्र परीक्षा देंगे। इससे साफ है कि 44 फीसदी छात्र बरेली कॉलेज में ही परीक्षा देंगे। बरेली कॉलेज में कॉलेज का स्वकेंद्र भी बनाया गया है। इस कॉलेज के ही 1347 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

बरेली कॉलेज के अलावा खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वीरांगना रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय, साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय, डा. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय आंवला, जमुना प्रसाद मैमोरियल कॉलेज बहेड़ी, आरपी डिग्री कॉलेज मीरगंज, अनुबिस डिग्री कॉलेज मीरगंज, राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर और गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी में केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा पीलीभीत में 5, बदायूं में 6, रामपुर में 5, शाहजहांपुर में 6, मुरादाबाद में 10, बिजनौर में 9, अमरोहा में 6, गजरौला में 2 और संभल में 5 केंद्र बनाए गए हैं।