बरेली: ग्राम प्रधान ने बिना सरिया बना दिया पिलर, बीएसए ने डीएम को सौंप दी आख्या

बरेली: ग्राम प्रधान ने बिना सरिया बना दिया पिलर, बीएसए ने डीएम को सौंप दी आख्या

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक स्कूल की दीवार और पिलर गिरने की वजह से एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मामले की जांच करने पहुंचे बीएसए विनय कुमार ने डीएम को अपनी आख्या सौंप दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान ने स्कूल में लगने वाला पिलर बिना …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक स्कूल की दीवार और पिलर गिरने की वजह से एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मामले की जांच करने पहुंचे बीएसए विनय कुमार ने डीएम को अपनी आख्या सौंप दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान ने स्कूल में लगने वाला पिलर बिना सरिया डाले ही बनवा दिया। जिसकी वजह से जब पिलर गिरा तो उसके नीचे बच्चा दब गया। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

छह वर्षीय पुष्पेंद्र स्कूल के बाहर खेल रहा था
दरअसल, भुता के बरुआ हुसैनपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के बाहर गुरुवार करीब 4 बजे छह वर्षीय अखिलेश स्कूल के बाहर खेल रहा था। अचानक से स्कूल का पिलर भरभराकर गिर गया। जिसमें अखिलेश दब गया। पास में काम कर रहे मजदूरों ने जब मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बहरहाल अब मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

ग्राम प्रधान बोले- दीवार पहले से ही कमजोर थी
मामले में जब गांव के प्रधान नन्नू लाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल की दीवार, बीम और गेट पहले से ही कमजोर थे। उन्होंने सिर्फ इसकी रिपेयरिंग कराई थी। पूरा पिलर नहीं बनवाया था। उन्होंने कहा कि आज भी स्कूल की पूरी दीवार हिलती है।

ये भी पढ़े-

बरेली: सिपाही के 50 हजार मांगने के मामले में सिपाही लाइन हाजिर, मारपीट करने वाले दो आरोपियों समेत तीन पर रिपोर्ट