उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले आए सामने

लखनऊ। प्रदेश में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के संक्रमित मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है। वहीं, सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में कुल 1, 42, 574 सैम्पल की जांच की गयी। जिसमें कोरोना संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9 करोड़ 21 लाख 50 …

लखनऊ। प्रदेश में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के संक्रमित मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है। वहीं, सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में कुल 1, 42, 574 सैम्पल की जांच की गयी। जिसमें कोरोना संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9 करोड़ 21 लाख 50 हजार 532 सैम्पल की जांच की गयी है।

अपर स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 38 और अब तक कुल 16, 87, 731 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 324 एक्टिव मामले हैं। प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 4,76,256 डोज दी गयी।

पढ़ें: बिजनौर : चोरी के 25 मोबाइल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

प्रदेश में कल तक पहली डोज 12, 54, 03,759 और दूसरी डोज 6, 91, 73, 864 लगायी गयी हैं और अब तक कुल 19, 45, 77, 623 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह खतम नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

लखनऊ: डीसीपी ने आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया ये आश्वासन

उत्तर प्रदेश के आदर्श व्यपार मंडल के पदाधिकारियों और पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित कुमार आनंद के बीच गोमतीनगर स्थित कार्यालय में बैठक हुई। इस व्यापारी पुलिस बैठक में चिनहट, गोमती नगर, मटियारी, पटेल नगर, तेलीबाग, बीबीडी, नीलमथा, पीजीआई बाजारों के व्यापारियों ने हिस्सा लिया और अपने अपने मांगों को सामने रखा। नीलमथा के व्यापारियों ने व्यापारी पुलिस बैठक में दुर्गापुरी तिराहे पर पुलिस बूथ बनाने की मांग की। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….