Moradabad : फर्जी आधार केंद्र में बिना लाइसेंस के अपडेट हो रहे थे आधार, संचालक गिरफ्तार
पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी आधार कार्ड केंद्र को सील कराया, जांच तेज की

बिना लाइसेंस चल रहे आधार केंद्र पर जांच करती पुलिस।
बिलारी,अमृत विचार। बिलारी नगर में अवैध तरीके से चल रहे आधार कार्ड सेंटर में बिना लाइसेंस के आधार कार्ड अपडेट किए जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करके फर्जी आधार कार्ड केंद्र को सील कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला साहू कुंज में एक आधार केंद्र फर्जी तरीके से संचालित हो रहा था। जिसमें बिना लाइसेंस के ही आधार कार्ड अपडेट किए जा रहे थे। रविवार को पुलिस ने शिकायत मिलने पर छापेमारी की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान संचालक से आधार कार्ड सेंटर चलाने की दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह दस्तावेज नहीं दिखा पाया। बाद पुलिस ने नायब तहसीलदार को मौके पर बुलाकर आधार कार्ड सेंटर को सील करा दिया। इस दौरान मौके से बायोमेट्रिक मशीन और अन्य दस्तावेज मिले हैं, पुलिस ने संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक अनुज सिंह की ओर से कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि साहू कुंज में चल रहे आधार कार्ड सेंटर पर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाए और अपडेट किए जा रहे है। जिसके लिए संचालक के पास कोई लाइसेंस नहीं है। पुलिस आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। वही उप निरीक्षक अनुज सिंह की तहरीर पर संचालक वाजिद मलिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच