अयोध्या: पेंशन के लिए शिक्षकों ने भरी हुंकार, लेखाधिकारी के घेराव का अल्टीमेटम

अयोध्या। पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या के नेतृत्व में शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग के दौरान जिले के नव नियुक्त शिक्षकों और चयन वेतनमान प्राप्त शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान 15 दिनों में न करने …
अयोध्या। पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या के नेतृत्व में शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग के दौरान जिले के नव नियुक्त शिक्षकों और चयन वेतनमान प्राप्त शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान 15 दिनों में न करने पर संघ लेखा कार्यालय के घेराव का अल्टीमेटम दिया गया।
पुरानी पेंशन के साथ-साथ अन्य स्थानीय समस्याओं जैसे कैश लेश चिकित्सा सुविधा, सभी राज्यों में कार्यरत संविदा शिक्षकों जैसे शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी, अनुदेशक शिक्षक, नियोजित शिक्षक आदि का स्थायीकरण व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधानों जैसे स्कूल परिसरों में स्वयं सेवी शिक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य मांगों का लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र सिंह को दिया गया।
धरने का नेतृत्व प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह व जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने किया।शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों का अधिकार है इसलिए सरकार को जल्द ही शिक्षक हित में पुरानी पेंशन बहाल कर देना चाहिए।
जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जिले के नव नियुक्त शिक्षकों और चयन वेतनमान प्राप्त शिक्षकों की लंबित एरियर भुगतान 15 दिनों में न किया गया तो संघ लेखा कार्यालय का घेराव करेगा।
अयोध्या: भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया गया किसान सम्मेलन का आयोजन
रुदौली विधानसभा के रौजागांव स्थित एक विद्यालय में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, सपा व बसपा पर जमकर निशाना साधा।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- अयोध्या: भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया गया किसान सम्मेलन का आयोजन