बरेली: christmas special- ‘मानव जाति का कल्याण करने प्यारा यीशु आया है’

बरेली, अमृत विचार। शनिवार को हर तरफ शहर में क्रिसमस का जश्न दिखाई दिया। सभी चर्च क्रिसमस की विशेष प्रार्थना से गूंज उठे। सुबह से ही चर्चों में मसीह समाज के लोगों का जमावड़ा लगा रहा। 9 बजे से लेकर 11 बजे तक अलग-अलग चर्चों में प्रार्थना सभाएं होती रहीं। वहीं मसीह समाज के अलावा …
बरेली, अमृत विचार। शनिवार को हर तरफ शहर में क्रिसमस का जश्न दिखाई दिया। सभी चर्च क्रिसमस की विशेष प्रार्थना से गूंज उठे। सुबह से ही चर्चों में मसीह समाज के लोगों का जमावड़ा लगा रहा। 9 बजे से लेकर 11 बजे तक अलग-अलग चर्चों में प्रार्थना सभाएं होती रहीं। वहीं मसीह समाज के अलावा अन्य धर्म के लोगों ने मिल-जुलकर क्रिसमस का त्योहार मनाया और एक दूसरे को बधाई दी।
सिविल लाइंस स्थित क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च, सदर बाजार मेथोडिस्ट चर्च, वीर भट्टी मेथोडिस्ट चर्च, सुभाषनगर मेथोडिस्ट चर्च, इंग्लिश मेथोडिस्ट चर्च मिशन अस्पताल, सेंट पॉल चर्च इज्जतनगर, सेंट अल्फोंसेस चर्च बिशप कोनार्ड, सीएनआई चर्च आदि में सुबह से ही विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन किया गया।
ऐतिहासिक क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च में विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। प्रार्थना से पहले नवजात शिशुओं के बप्तिसमें किए गए। उसके बाद सभा का संचालन रेव्ह प्रमोद नंदा ने किया। विशेष प्रार्थना रेव्ह के बी एडमण्ड ने की। बाइबिल का पाठ रेव्ह नंदा ने किया। विशेष गीत क्वायर, नीलिमा बेली, राजेश लाल, दयानिधि दिल्लू, भावना, रोनेल्ड मैसी, रमनीक मैसी आदि ने गाए। क्वायर के गीत डा. सलिल द्वारा निर्देशित किए गए थे। मुख्य पादरी रेव्ह सुनील के मसीह ने अपने वाचन में बताया कि यीशु का जन्म उत्थान और मुक्ति के लिए हुआ। वह संसार को दुष्ट के चंगुल से बचाने, संसार को मुक्ति का मार्ग दिखाने आए थे। हर साल की तरह इस साल भी पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन सभा में मौजूद रहीं।
उन्होंने सभी को क्रिसमस की बधाइयां दीं। उधर, सेंट अल्फोंसेज चर्च में सुबह 9 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जो करीब ढाई घंटे तक चली। चर्च के फादर हैरी ने बताया कि प्रार्थना सभा में मसीह समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। बिशप इग्नीशियस डिसूजा ने सभा में मौजूद समाज के लोगों को संबोधित करते हुए यीशु मसीह के जन्म के महत्व के बारे में बताया कि वह इस दुनिया में इसलिए आए ताकि मनुष्य का स्तर ऊपर उठे, वह पास से बच सके और पूरी मानव जाति का कल्याण हो।
गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया क्रिसमस
सरकार की नई गाइड लाइन जारी होने के बाद सभी चर्चों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि को लेकर एहतियात बरती गई। क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च में आराधना सभा का आयोजन गाइडलाइन के अनुसार किया गया।
शासनादेश के कारण सैनिटाइजेशन और मास्क लगाने के बाद ही एंट्री मिली, साथ ही प्रार्थना सभा के फौरन बाद चर्च के द्वार बंद कर दिए गए। लेक्चरार डा. डोनाल्ड बी लाल ने बताया कि मौसम साफ होने की वजह से सभी ने पर्व का पूरा आनंद उठाया। सभा के दौरान उन परिवारों के लिए भी प्रार्थना की गई जिन्होनें अपने परिजनों को कोरोना काल के दौरान खोया।