गुरु रंधावा और नोरा फतेही का नया गाना ‘डांस मेरी रानी’ हुआ रिलीज

मुंबई। पंजाबी सिनेमा जगत के फेमस सिंगर गुरु रंधावा और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का नया गाना ‘डांस मेरी रानी’ मंगलवार यानि आज को रिलीज हो गई। नोरा के इस गाने को लेकर निर्माता से लेकर फैंस के बीच गजब का उत्साह बना हुआ था। पिछले कई दिनों से नोरा फतेही ने इस गीत को …

मुंबई। पंजाबी सिनेमा जगत के फेमस सिंगर गुरु रंधावा और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का नया गाना ‘डांस मेरी रानी’ मंगलवार यानि आज को रिलीज हो गई। नोरा के इस गाने को लेकर निर्माता से लेकर फैंस के बीच गजब का उत्साह बना हुआ था।

पिछले कई दिनों से नोरा फतेही ने इस गीत को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। इस गाने को रिलीज करने की जानकारी नोरा फतेही और गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का एक छोटा सा हिस्सा शेयर कर दिया है। गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि हम एक और जबरदस्त गीत के साथ वापस आ गए।

जब टी-सीरीज ने यूट्यूब प्लेटफार्म पर इस गीत का टीजर रिलीज किया था, तभी से फैंस ने इस गाने पर अच्छा रिस्पांस देना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल बना था। इस गीत को आज रिलीज करने के चंद घंटे बाद ही लोगों ने अच्छा रिस्पांस दिया है।

इस गाने में एक्ट्रेस नोरा फतेही एक जलपरी के रोल में दिख रही हैं और इस गाने की शूटिंग किसी टापू पर की गयी है। इस गाने में गुरु रंधावा के स्वैग के साथ नोरा का जबरदस्त डांस का कॉम्बिनेशन है।

Mouni Roy Photos: बॉडीकॉन ट्यूब ड्रेस में मौनी रॉय ने शेयर की फोटो, फैंस ने दिखाया प्यार…

टीवी की नागिन से लेकर बड़े पर्दे पर संकते सितारे तक का सफर खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बड़ी ही अनोखे रुप में बनाई है। मौनी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

पूरी फोटो गैलरी देखने के लिए यहां क्लिक करें- Mouni Roy Photos: बॉडीकॉन ट्यूब ड्रेस में मौनी रॉय ने शेयर की फोटो, फैंस ने दिखाया प्यार…