बिजनौर : हैदराबाद के पूर्व मेयर के बयान की निंदा, एनसीआर दर्ज

बिजनौर /नगीना, अमृत विचार। एआईएमआईएम की जनसभा में हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में पुलिस ने पूर्व मेयर के खिलाफ एनसीआर दर्ज …

बिजनौर /नगीना, अमृत विचार। एआईएमआईएम की जनसभा में हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में पुलिस ने पूर्व मेयर के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रविवार को बिजनौर में एआईएमआईएम द्वारा आयोजित शोषित वंचित समाज सम्मेलन को पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संबोधित किया था। इस दौरान हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन ने भी सभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं को भाषण देते समय आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

पूर्व मेयर के बयान की हिंदू संगठनों द्वारा निंदा की जा रही है। लाल सराय चौकी प्रभारी एसआई अजय सिंह ने पूर्व मेयर माजिद हुसैन के खिलाफ शीर्ष नेताओं को अपशब्द कहने के मामले में विभिन्न धाराओं में एनसीआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।