कन्नौज: देर रात जिला अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी, सर्दी से बचाव के देखें प्रबंध

कन्नौज। जिलाधिकारी देर रात जिला अस्पताल जा पहुंचे। उन्होंने आकस्मिक वार्ड में मरीजों व तीमारदारों को सर्दी से बचाने के इंतजामों का जायजा लिया। जिला अस्पताल के साथ ही रैन बसेरों आदि सार्वजनिक स्थलों पर नियमित अलाव जलवाने और कंबल आदि की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी …
कन्नौज। जिलाधिकारी देर रात जिला अस्पताल जा पहुंचे। उन्होंने आकस्मिक वार्ड में मरीजों व तीमारदारों को सर्दी से बचाने के इंतजामों का जायजा लिया। जिला अस्पताल के साथ ही रैन बसेरों आदि सार्वजनिक स्थलों पर नियमित अलाव जलवाने और कंबल आदि की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति शीत लहर के प्रभाव से प्रभावित न होने पाए।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जिला अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा में लगाए गए चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति की जांच कर वार्डों में स्थित मरीजों व तीमारदारों से वार्ता की। सोमवार से जिला अस्पताल में स्थापित रैन बसेरे पर भी अलाव की व्यवस्था के लिए तहसीलदार सदर को आवश्यक निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार को नियमित रूप से जिला हॉस्पिटल, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, विनोद दीक्षित अस्पताल आदि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव को जलाने हेतु लकड़ी की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में जरूरतमन्दों को कंबल भी वितरित किये। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बस अड्डे स्थित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। बस अड्डे पर बने कोविड हेल्प डेस्क के संचालन के संबंध में जानकारी की। इसके बाद विनोद दीक्षित हॉस्पिटल स्थित शहरी बेघरों हेतु संचालित आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित संबंधित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे। रेन बसेरे में जरूरतमंद को केबल ओढ़ाते और जिला अस्पताल में मरीजों से बात करते जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा।
ये भी पढ़ें- सीएक्यूएम का बड़ा फैसला, दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यों पर पाबंदियां हटाईं, अब फिर से खुलेंगे स्कूल