बरेली: साप्ताहिक बंदी पर गिरवाए दुकानों के शटर

बरेली: साप्ताहिक बंदी पर गिरवाए दुकानों के शटर

बरेली, अमृत विचार। साप्ताहिक बंदी का पालन कराने के लिए श्रम और प्रशासन की टीम ने गुरुवार को अभियान चलाकर दुकानें बंद कराईं। साथ ही खुली दुकान के मालिकों को कड़ी चेतावनी भी दी। व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी कराने की अपील की गई। उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य …

बरेली, अमृत विचार। साप्ताहिक बंदी का पालन कराने के लिए श्रम और प्रशासन की टीम ने गुरुवार को अभियान चलाकर दुकानें बंद कराईं। साथ ही खुली दुकान के मालिकों को कड़ी चेतावनी भी दी। व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी कराने की अपील की गई।

उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम,1962 की धारा-8 के तहत जिले में स्थित नगर क्षेत्र और नगर पालिकाओं में साप्ताहिक बंदी के लिए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पिछले दिनों आदेश जारी किए थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को अपर जिलाधिकारी नगर डा. आरडी पांडेय के नेतृत्व में श्रम प्रवर्तन अधिकारियों ने शहर में पुलिस बल के साथ सिविल लाइंस, पंजाबी मार्केट, टाउन हाल,कुतुबखाना कोहाड़ापीर, नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड, राजेन्द्र नगर, जनकपुरी और आईवीआरआई रोड पर साप्ताहिक बंदी का पालन कराया। सहायक श्रमायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आगे भी साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। अगर कोई दुकान खुली मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।