पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर के ‘श्रम सेवकों’ को किया अभिभूत

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम परिसर के लोकार्पण के अवसर पर उस समय सभी को अभिभूत कर दिया। जब उन्होंने इस परिसर के निर्माण में लगे श्रमिकों के पास जाकर उनका आभार प्रकट कर उन पर पुष्पवर्षा की। मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर …

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम परिसर के लोकार्पण के अवसर पर उस समय सभी को अभिभूत कर दिया। जब उन्होंने इस परिसर के निर्माण में लगे श्रमिकों के पास जाकर उनका आभार प्रकट कर उन पर पुष्पवर्षा की। मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर नवनिर्मित काशी विश्वनाथ धाम परिसर के लोकार्पण के लिये जाते समय श्रमिकों से मुलाकात की।

लोकार्पण से पहले मोदी ने सभी श्रमिकों का अभिवादन कर उनके ऊपर पुष्पवर्षा कर रिकॉर्ड समय में इस परियोजना को साकार रूप देने के लिये उनके प्रति अपना आभार जताया। इतना ही नहीं मोदी ने परिसर का लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में भी इन्हें ‘श्रम सेवक’ बताया। उन्होंने कहा, “हमारे कारीगर, हमारे सिविल इंजीनयरिंग से जुड़े लोग, प्रशासन के लोग, वो परिवार जिनके यहां घर थे सभी का मैं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा, “मैं आज अपने हर उस श्रमिक भाई-बहन का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

जिसका पसीना इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है। कोरोना के विपरीत काल में भी, उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया। मुझे अभी अपने इन श्रमिक साथियों से मिलने का, उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला है।

पढ़ें: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ ही शिवमय हुई लखनऊ, लोगों ने की पूजा-अर्चना

परिसर के लोकार्पण के बाद मोदी, मंदिर परिसर में नवनिर्मित भोजनालय भी गये, जहां उन्होंने सभी श्रम सेवकों के साथ बैठ कर भोजन किया। श्रमिकों के साथ भोजन करते समय एक कतार में मोदी बैठे तो सामने वाली पंक्ति में बैठकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्रमिकों के साथ भोजन किया।