काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ ही शिवमय हुई लखनऊ, लोगों ने की पूजा-अर्चना

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ ही शिवमय हुई लखनऊ, लोगों ने की पूजा-अर्चना

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के इस मौके पर वाराणसी वासियों में काफी हर्षोल्लास देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ इस मौके पर लक्ष्मण नगरी लखनऊ में महापौर संयुक्ता भाटिया व विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने भी शिवालय जाकर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं की …

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के इस मौके पर वाराणसी वासियों में काफी हर्षोल्लास देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ इस मौके पर लक्ष्मण नगरी लखनऊ में महापौर संयुक्ता भाटिया व विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने भी शिवालय जाकर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं की ओर से बम भोले के जयकारों से मंदिर गूंज उठा। मनकामेश्वर मंदिर में महंत दिव्या गिरी के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई और साथी महादेव बाबा का अभिषेक हुआ। इसके लिए सुबह से ही जोर से शोर से तैयारियां पूरी कर ली गई थी।

लखनऊ के राजेंद्र नगर महाकाल मंदिर में अतुल मिश्रा के संयोजन में आरती के साथ ही पूजन में अभिषेक किया गया। अभिषेक के दौरान सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित अन्य शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी गई। चौकी छोटा व बड़ा शिवाला के साथ ही कल्याण गिरी मंदिर मैं भी पूजन किया गया। बुद्धेश्वर मंदिर में राम शंकर राजपूत के संयोजन में अभिषेक किया गया। भुनेश्वर मंदिर में देर शाम दीपोत्सव के साथ बाबा का शृंगार किया जाएगा। मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य उत्तम कपूर ने बताया कि मंदिर के अध्यक्ष महानगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के सानिध्य में पूजन व देर शाम दीपोत्सव होगा।

दीपोत्सव में गणमान्य लोग शामिल होंगे। कृष्णा नगर के सहसोवीर मंदिर, इंद्रेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी भगवान शिव का अभिषेक व पूजन भव्य तरीके से किया गया। आलमबाग में कल्याण गिरी मंदिर व मोनी बाबा मंदिर में पूजन किया गया। मोनी बाबा मंदिर में राजेंद्र सिंह बग्गा के संयोजन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने पूजन व अभिषेक किया। विधायक सुरेश चंद्र तिवारी ने सनातन धर्म मंदिर में पूजन के साथ ही लोक कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार धर्म रक्षा के साथ ही आम लोगों के जीविका का भी ध्यान रख रही है। 1 दिन पहले दोगुना राशन का महा अभियान शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें:-देश की विकास यात्रा का प्रतीक बनेगा काशी विश्वनाथ परिसर : पीएम मोदी