हल्द्वानी: ‘डेढ़ साल पहले सड़क खोदकर गायब हो गए ठेकेदार’, नाराज लोगों ने दी गुमशुदगी की तहरीर

हल्द्वानी:  ‘डेढ़ साल पहले सड़क खोदकर गायब हो गए ठेकेदार’, नाराज लोगों ने दी गुमशुदगी की तहरीर

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के वार्ड संख्या पांच के पॉलीसीट तुलसीनगर वासियों ने काठगोदाम थाने में सड़क के ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने ठेकेदार को ढूंढकर सड़क निर्माण करवाने की मांग की है। वार्ड के पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया के नेतृत्व में रविवार को क्षेत्रवासी काठगोदाम थाने पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस को तहरीर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के वार्ड संख्या पांच के पॉलीसीट तुलसीनगर वासियों ने काठगोदाम थाने में सड़क के ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने ठेकेदार को ढूंढकर सड़क निर्माण करवाने की मांग की है।

वार्ड के पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया के नेतृत्व में रविवार को क्षेत्रवासी काठगोदाम थाने पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंप कर कहा कि पिछले साल 2020 में कालोनी में सीवर लाइन बिछाने के लिये सड़क खोद दी गई थी। सीवर लाइन बिछाने में ही कई महीने लग गये। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई दुर्घटनाएं भी हुईं, लेकिन संबंधित विभाग व ठेकेदार ने गंभीरता से नहीं लिया।

लाइनों के बिछने के बाद भी ठेकेदार ने सड़क दोबारा नहीं बनाई। सड़क नहीं बनने से मानसून सीजन में जलभराव से क्षेत्रवासियों को आये दिन दुर्घटनाएं झेलनी पड़ीं। तब से ठेकेदार गायब हैं। लिहाजा काठगोदाम थाना पुलिस से ठेकेदार का पता लगाने की मांग की गई है ताकि सड़क का अधूरे निर्माण पूरा कराया जा सके। इस दौरान रेखा चौधरी, हेम थापा, सविता गुर्रानी, निर्मल सिंह, पवन बिष्ट आदि मौजूद रहे।