बरेली: अभी भी 2800 छात्रों का पंजीकरण शुल्क जमा होना बाकी

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने छात्रों को विषय संकाय बदलने के साथ प्रवेश पंजीकरण शुल्क जमा करने का मौका दिया है। अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है। 13 दिसंबर के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। अभी भी स्नातक और परास्नातक में करीब 2800 छात्रों का पंजीकरण शुल्क जमा होना बाकी …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने छात्रों को विषय संकाय बदलने के साथ प्रवेश पंजीकरण शुल्क जमा करने का मौका दिया है। अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है। 13 दिसंबर के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
अभी भी स्नातक और परास्नातक में करीब 2800 छात्रों का पंजीकरण शुल्क जमा होना बाकी है, जबकि छात्र महाविद्यालयों में भी विषय बदलवाने के लिए पहुंच रहे हैं। जब तक छात्र विश्वविद्यालय का पंजीकरण शुल्क जमा नहीं करता है, तब तक उसका प्रवेश मान्य नहीं होगा और उसे सेमेस्टर व मुख्य परीक्षा में भी उपस्थित नहीं होने दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट से मिले आंकड़ों के मुताबिक शनिवार शाम तक स्नातक में 1305 छात्रों का पंजीकरण शुल्क नहीं जमा था। इसमें 176654 छात्रों का पंजीकरण हुआ है और शुल्क 175349 का ही जमा है, जबकि 8 दिसंबर को 3350 छात्रों का पंजीकरण शुल्क जमा नहीं था।
इसी तरह से परास्नातक में अभी 1480 छात्रों का पंजीकरण शुल्क जमा होना बाकी है। इसमें 34839 के सापेक्ष 33359 छात्रों का पंजीकरण शुल्क जमा है। 8 दिसंबर को पंजीकरण शुल्क जमा न होने वाले छात्रों की संख्या 4100 से अधिक थी। 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चार दिनों में करीब 6 हजार छात्रों का पंजीकरण शुल्क जमा कर दिया गया है।