बरेली: सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी की बेटी की शादी में छह लाख की चोरी

बरेली, अमृत विचार। सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी बेटी को भीगी आंखों से विदा कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने दुल्हन के कमरे में रखा लाखों की नगदी व शगुन के लिफाफों का बैग चोरी कर लिया। सूचना पर बारादरी पुलिस भी बारात घर पहुंच गई। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर चोरी का वीडियो भी मिला …
बरेली, अमृत विचार। सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी बेटी को भीगी आंखों से विदा कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने दुल्हन के कमरे में रखा लाखों की नगदी व शगुन के लिफाफों का बैग चोरी कर लिया। सूचना पर बारादरी पुलिस भी बारात घर पहुंच गई। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर चोरी का वीडियो भी मिला है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कर्मचारी नगर स्थित ऑफीसर्स कॉलोनी निवासी मनोहर लाल सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी हैं। 9 दिसंबर को उनकी बेटी की शादी थी और समारोह का आयोजन पीलीभीत बाईपास स्थित एक बारातघर में था। सेवानिवृत्त कर्मचारी ने बताया कि 10 दिसंबर को शादी की रस्मों के बाद बेटी विदा हो रही थी। सुबह करीब 10 बजे परिवार के सभी लोग दुल्हन की विदाई में व्यस्त थे। उन्होंने सामान वाले कमरे की कुंडी तो लगा दी, लेकिन ताला डालना भूल गए और गेट पर बेटी को विदा करने पहुंच गए।
बताया कि करीब 10 मिनट बाद जब वे वापस कमरे में पहुंचे तो हैरान रह गए। कमरे से रुपयों का बैग गायब था। मनोहरलाल ने बताया कि बैग में नकदी व शगुन के लिफाफों समेत करीब 6 लाख रुपये थे। कुछ ही देर में परिजनों का हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची और बारातघर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। जांच के दौरान एक फुटेज में एक युवक कमरे में रखा बैग चुराता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज बरामद होने के बाद बारादरी पुलिस ने सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शादी में चोरी गैंग पर नहीं रोक
शादियों का सीजन शुरू होती है शादी-समारोह में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। कभी दूल्हे तो कभी दुल्हन या उनके परिवार का बैग गायब कर दिया जाता है। चोर सूट-बूट पहनकर शादी में शामिल होते हैं ताकि किसी को शक न हो। उनकी नजर हमेशा नकदी व ज्वेलरी से भरे बैग पर ही रहती है। इसमें बच्चों को भी शामिल किया जाता है। कुछ दिनों पहले फरीदपुर में भी शादी समारोह से चोरी हुई थी। एडीजी के आदेश पर एसपी देहात ने बैंक्वेट हाल संचालकों के साथ बैठक की थी। बार-बार घटनाओं के बाद भी पुलिस चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रही है।