हल्द्वानी: बिना समय सीमा बढ़े ही कोविड अस्पताल का होगा संचालन

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित होने वाला कोविड केयर अस्पताल अब बिना समय सीमा बढ़े ही संचालित किया जाएगा। डीआरडीओ ने जब इस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज को सौंपा था तो इसकी समय सीमा छह माह तक के लिए थी जो नौ दिसंबर को खत्म हो गई है। अप्रैल-मई में कोविड …
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित होने वाला कोविड केयर अस्पताल अब बिना समय सीमा बढ़े ही संचालित किया जाएगा। डीआरडीओ ने जब इस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज को सौंपा था तो इसकी समय सीमा छह माह तक के लिए थी जो नौ दिसंबर को खत्म हो गई है।
अप्रैल-मई में कोविड की दूसरी लहर के दौरान जब अस्पतालों में कोविड के मरीजों के उपचार के लिए बेड नहीं मिले तो योजना बनाई गई कि हल्द्वानी में एक कोविड केयर अस्पताल बनाया जाए। डीआरडीओ के सहयोग से मेडिकल कॉलेज में पांच सौ बेड का नया अस्थायी अस्पताल तैयार किया गया।
इसमें डॉक्टर, नर्स आदि स्टाफ की व्यवस्था करने से लेकर रोगियों के उपचार की जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को सौंपी गई। जून में अस्पताल का आरंभ हुआ था। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार अस्पताल को छह महीने की समय सीमा रखी गई थी। यह अवधि नौ दिसंबर को पूरी गयी।
अब अस्पताल की समय सीमा खत्म होने के बाद भी कोविड केयर अस्पताल का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। मेडिकल कॉलेज के उच्चाधिकारियों का कहना है कि यह तो नहीं लगता कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के दौरान इस कोविड केयर अस्पताल का संचालन बंद हो जाएगा। ऐसे में शासन के अगले आदेश से पहले भी इस अस्पताल का संचालन जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इधर कोविड केयर अस्पताल के अनुबंध की समय सीमा को लेकर चल रही अटकलों की वजह से यहां काम करने वाले 150 कर्मचारियों में भविष्य को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।
जनरल बीसी जोशी कोविड केयर अस्पताल के अनुबंध को आगे बढ़ाने का काम शासन स्तर पर होगा। फिलहाल इस अस्पताल का संचालन जारी रखा जा रहा है।
– डा. अरूण जोशी, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी