किसान आंदोलन की वापसी को हार-जीत के चश्मे से न देखा जाये: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले एक साल से चल रहे किसान आंदोलन की समाप्ति को किसी की हार या जीत के नजरिये न देखने की अपील की है। मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि किसानों ने आंदोलन वापस लेकर स्वागतयोग्य पहल की है। उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले एक साल से चल रहे किसान आंदोलन की समाप्ति को किसी की हार या जीत के नजरिये न देखने की अपील की है। मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि किसानों ने आंदोलन वापस लेकर स्वागतयोग्य पहल की है। उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिये शुरु से ही संवेदनशील रही है।
तीन कृषि कानूनों की वापसी को विपक्षी दलों की ओर से सरकार की हार बताये जाने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि कृषि कानून या किसान आंदोलन की वापसी को हार-जीत के नजरिये से देखने वाले ही वस्तुत इस विषय पर राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील विषय पर राजनीति करना उचित नहीं है।
पढ़ें: अयोध्या: राम कथा पार्क में हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कृषि कानूनों की वापसी को किसानों की जीत और सरकार की हार बताते हुये कहा था कि सरकार को किसानों के दृढ़निश्चय के आगे झुकने के लिये विवश होनो पड़ा। इसके परिणामस्वरूप ही कृषि कानूनों की वापसी हुयी है।
शिक्षक के खाली पड़े 1 लाख 37 हजार पदों को भरे सरकार, अभ्यर्थियों ने घेरा शिक्षा मंत्री का आवास
परिषदीय स्कूलों में शिक्षक के खाली पड़े 1 लाख 37 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को डालीबाग स्थित बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी के आवास के घेराव की कोशिश की। शिक्षक अभ्यर्थी मंत्री आवास परिसर में जैसे ही घुसे पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल कर मुख्य गेट बंद कर दिया। इससे नाराज अभ्यर्थी गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए। और अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़ें….