बरेली: 45 केंद्रों पर 20256 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, व्यवस्थाएं दुरुस्त

बरेली, अमृत विचार। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार की देर शाम तक तैयारियां पूरी कर लीं। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त की गईं। बरेली, फरीदपुर, भोजीपुरा समेत अन्य क्षेत्रों में …
बरेली, अमृत विचार। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार की देर शाम तक तैयारियां पूरी कर लीं। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त की गईं। बरेली, फरीदपुर, भोजीपुरा समेत अन्य क्षेत्रों में 45 केंद्र बनाए गए हैं। करीब 20256 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे लेकिन इनके साथ अभिभावक भी आएंगे। कुल मिलाकर करीब 24 हजार लोग बरेली शहर आएंगे।
इससे शहर में भीड़भाड़ बढ़ेगी तो यातायात का दबाव बढ़ने पर जाम की समस्या भी गहराएगी। बाहर से आने वाले युवाओं को दिक्कतें न हों, इसके दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी नगर डा.आरडी पांडेय ने कुछ दिन पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर केंद्रों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात करने की मांग रखी। रविवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में 2:30 बजे से 3:30 बजे तक होगी।
उक्त भीड़ के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों, रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर समुचित पुलिस बल तैनात करने की मांग की। अपर जिलाधिकारी नगर ने अभ्यर्थियों को दिक्कतें न हो, इसके लिए जीआरपी/आरपीएफ, पुलिस और रोडवेज के अधिकारियों को भी चिट्ठी लिखी है। आरपीएफ से बाहर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए ट्रेन संचालन को लेकर भी व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिए। इसके अलावा रोडवेज बसें भी अतिरिक्त संचालित की जाएंगी।
इन स्कूलों में बनाये गए हैं परीक्षा केंद्र
इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज, किशोर चंद्र कन्या इंटर कॉलेज स्टेट बैंक के सामने फरीदपुर, सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज फरर्खपुर फरीदपुर, स्वदेश भूषण गर्ल्स इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, सेंट एंड्रूज हायर सेकेंडरी स्कूल सुभाषनगर, बिशप मंडल इंटर कॉलेज, सीबीगंज इंटर कॉलेज, शिवज्ञान इंटर कॉलेज रामपुर रोड बरेली, शांति मौर्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रेलवे क्रासिंग पिस्तौर, केडीईएम इंटर कॉलेज कोहाड़ापीर, गुलाबराय इंटर कॉलेज नैनीताल रोड, जिंगल बेल्स पब्लिक स्कूल, बरेली इंटर कॉलेज, साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज, गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज, दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज रिठौरा, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जवाहर मैमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज नगरिया परीक्षित, केपीआरसी कलाकेंद्र कन्या इंटर कॉलेज कंकडकुआं, कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, लॉयंस रोहिला इंटर कॉलेज जनकपुरी, पीसी आजाद इंटर कॉलेज, आदर्श कृष्णा देवी इंटर कॉलेज नवदिया झादा, श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर, सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या इंटर कॉलेज अहिरौला, एसवी इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, आरएन टैगोर इंटर कॉलेज, डा. सुशीला गिरीश बालिका इंटर कॉलेज, शिवज्ञान डिग्री कॉलेज मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ब्लॉक ए और ब्लॉक बी, सीएएस इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए और ब्लॉक बी, एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, ब्लॉक बी, राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज, शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मखानी इंटर कॉलेज मुड़िया अहमदनगर, जीडी गोइन्का पब्लिक स्कूल डोहरा रोड, सिंह मैमोरियल इंटर कॉलेज कलारी, बासु बरल सरस्वती विहार बीसलपुर रोड, मास्टर बन्ने खां कन्या इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया है।