बरेली: परीक्षा को लेकर अतिरिक्त बसें चलाएगा रोडवेज
बरेली, अमृत विचार। शहर में होने वाली समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर रोडवेज ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। शहर में परीक्षा देने पहुंचने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क है। अपर जिलाधिकारी नगर डा. रामदुलारे पांडेय ने पुलिस, रोडवेज और रेलवे के अधिकारियों को पत्र भेजकर तैयारी पूरी करने को कहा है। जिसके …
बरेली, अमृत विचार। शहर में होने वाली समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर रोडवेज ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। शहर में परीक्षा देने पहुंचने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क है। अपर जिलाधिकारी नगर डा. रामदुलारे पांडेय ने पुलिस, रोडवेज और रेलवे के अधिकारियों को पत्र भेजकर तैयारी पूरी करने को कहा है। जिसके बाद रोडवेज ने परीक्षा के दौरान अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है।
शहर में रविवार 5 दिसंबर को होने वाली समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। परीक्षा के लिए अलग-अलग जिलों से करीब 20 हजार परीक्षार्थी शहर में मौजूद होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को दिक्कतें न हों, इसके लिए रोडवेज ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है।
बरेली रीजन के आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि पुराना रोडवेज अस अड्डा और सेटेलाइट, जिस रूट पर अधिक जरूरत होगी, उसके हिसाब से बसों का संचालन किया जाएगा। वही पूछताछ केन्द्र पर लगातार बसों के संबध में जानकारी के लिए अतिरिक्त कर्मचारी को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा सभी एआरएम को भी नजर रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि देखा जाता है परीक्षा छूटने के बाद बस अड्डों पर अचानक से भीड़ बड़ जाती है, ऐसे में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।