बरेली: आजादी के गुमनाम नायकों को खोजेगा एबीवीपी

बरेली, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) अपने शोध आयाम के माध्यम से आजादी के गुमनाम हुतात्माओं के नाम, जो इतिहास की दृष्टि से कहीं पीछे रह गए, उन्हें खोजकर उनके घर तक भी जायेगी। एबीवीपी ब्रज प्रांत द्वारा प्रांत के प्रत्येक जिले, नगर, तहसील और गांव स्तर …
बरेली, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) अपने शोध आयाम के माध्यम से आजादी के गुमनाम हुतात्माओं के नाम, जो इतिहास की दृष्टि से कहीं पीछे रह गए, उन्हें खोजकर उनके घर तक भी जायेगी। एबीवीपी ब्रज प्रांत द्वारा प्रांत के प्रत्येक जिले, नगर, तहसील और गांव स्तर तक ऐसे व्यक्तियों को खोजने का कार्य किया जायेगा। उन स्वतंत्रता सेनानियों के स्थानों पर जाकर सर्वेक्षण कर उनके परिवारीजन का सम्मान भी करेगी।
शोध कार्य आयाम के अंतर्गत सभी स्नातकोत्तर एवं शोध छात्रों का प्रशिक्षण करा कर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे, जिसके माध्यम से वह 29, 30 नवंबर तथा 1, 2, 3 दिसंबर तक हुतात्माओं के विषय में जानने का प्रयास करेंगे तथा उनके विषय में साहित्य भी तैयार करेंगे। साहित्य संग्रहण के बाद एक प्रदर्शनी लगाई जायेगी, जिसमें सभी स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारीजन को बुलाया जायेगा।
ब्रज प्रांत के प्रांत सह मंत्री गौरव यादव ने कहा कि अभाविप ने महापुरुषों के विषय में जानकारी एकत्र करना मां भारती की सेवा का ही एक रूप है। महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर ने कहा कि हमने सदैव आजादी के नायकों का गुणगान किया है।