बांदा: हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

बांदा: हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

बांदा। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मकसद से कैराना का रहने वाला एक युवक हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो वाट्सअप ग्रुप में वायरल करके खुद को बांदा जनपद का निवासी बताता था। लेकिन कैराना और बांदा जनपद की सर्विलांस टीम ने खासी मशक्कत के बाद अभियुक्त की लोकेशन ट्रैक कर गिरफ्तारी करने …

बांदा। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मकसद से कैराना का रहने वाला एक युवक हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो वाट्सअप ग्रुप में वायरल करके खुद को बांदा जनपद का निवासी बताता था। लेकिन कैराना और बांदा जनपद की सर्विलांस टीम ने खासी मशक्कत के बाद अभियुक्त की लोकेशन ट्रैक कर गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार शामली जनपद के कैराना कस्बे के मुहल्ला खैलकला निवासी सावेज पुत्र जाहिद हसन अपने वाट्सअप ग्रुप मैंने किया प्यार के माध्यम से लगातार हिंदू देवी-देवताओं आपत्तिजनक तस्वीरे बनाकर पोस्ट करता था। इतना ही नहीं अभियुक्त अपने बचाने के लिए लोगों से अपने आपको बांदा का निवासी बताता था।

लेकिन ट्वीटर पर प्राप्त सूचना के आधार पर सोशल मीडिया सेल बांदा द्वारा सक्रियता दिखाते अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।उधर सर्विलांस टीम प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभियुक्त जनपद शामली के कैराना का रहने वाला है। जो कि मोबाइल बरामद कर चैक करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अपने व्हाट्सएप ग्रुप मैंने किया प्यार के माध्यम से लगातार हिंदू देवी देवताओं के अश्लील तस्वीर बनाकर वायरल करता था।

यह भी पढ़ें:-अमेठी: इन्हौना को नगर पंचायत बनाए जाने की उठी मांग, उपजिलाधिकारी तिलोई को सौंपा गया ज्ञापन

अभियुक्त व्हाट्सएप के डिस्क्रिप्शन में राजस्थान का पता डाल कर लोगों व पुलिस को गुमराह कर रहा था। थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत कर की जा रही विधिक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-सपा सरकार को फिरोजाबाद में हवाई अड्डा बनाने की मोदी सरकार ने नहीं दी थी मंजूरी: अखिलेश यादव

ताजा समाचार