बरेली: जोनल फेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

बरेली: जोनल फेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

बरेली, अमृत विचार। राजश्री इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एंड टैक्नोलॉजी में डा. एपीजे अब्दुल कलाम जोनल स्पोर्टस फेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन डा. एपीजी अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध अनेक जनपदों के कॉलेजों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय जोनल फेस्ट के पहले दिन दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शाटपुट, …

बरेली, अमृत विचार। राजश्री इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एंड टैक्नोलॉजी में डा. एपीजे अब्दुल कलाम जोनल स्पोर्टस फेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन डा. एपीजी अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध अनेक जनपदों के कॉलेजों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय जोनल फेस्ट के पहले दिन दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शाटपुट, टेबल टेनिस, खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के पहले दिन 15 सौ मीटर पुरूष वर्ग की दौड़ में कृतिका कॉलेज से मो़ आसिफ, महिला वर्ग में राजश्री संस्थान की प्रगति, 400 मीटर पुरूष वर्ग में एमआईटी से शोएब आलम, लंबी कूद महिला वर्ग में एमआईटी से विशाखा विजेता रहे। शाटपुअ पुरूष वर्ग में एमआईटी से सनी चौधरी और महिला वर्ग में एमआईटी से संचिता यादव, टेबिल टेनिस महिला वर्ग में एसआरएमएस कॉलेज की टीम को विजेता घोषित किया गया। खेल प्रतियोगिता को लेकर उत्साहित सभी खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

जोनल फेस्ट का आरंभ बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, संस्था चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल, सचिव राकेश कुमार अग्रवाल, प्रबंध निदेशक रोहन बंसल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मशाल जलाकर गुब्बारे उड़ाकर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं के रूप में प्रतिस्पर्धा बेहद लाभकारी होती है।

संस्थान के चेयरमैन ने संबोधित कर छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारने व शैक्षिक माहौल को गतिशील बनाने में खेलकूद का अहम योगदान बताया। इस अवसर पर कृतिका कालेज, रक्षपाल बहादुर मैनेजमेण्ट इन्स्टीट्यूट, मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टैक्नोलाजी, आर्य कालेज और श्री राम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाजी आगरा के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

दर्शकों से खचाखच भरे ग्राउंड में पीयूष गुप्ता ट्रस्टी, प्रो़ डा़ अनिल कुमार निदेशक शैक्षणिक , डा़ पंकज कुमार शर्मा निदेशक शोघ एवं विकास, डा़ साकेत अग्रवाल, दुष्यन्त माहेश्वरी रजिस्ट्रार, डा़ मुकेश पाल गंगवार, डा़ सीपी गंगवार, डा़ रवीश अग्रवाल, संजय सिंह, डा़ स्वतंत्र गुप्ता, नितिन विष्ट, डा़ अंकित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।