मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी- डीएम अरुण कुमार

अमेठी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षित करने के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को समस्त तहसीलों के सभी बूथों पर विशेष दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला …
अमेठी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षित करने के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को समस्त तहसीलों के सभी बूथों पर विशेष दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने रविवार को तहसील तिलोई अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जायस के बूथ संख्या 291, 292, 293, 294, प्राथमिक विद्यालय जायस बहादुरपुर के बूथ संख्या 304, 305, 306, राजकीय इंटर कॉलेज जायस के बूथ संख्या 295, 296, 297, 298, 299, 300 का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय जायस, बहादुरपुर के बूथ संख्या 304 पर बिना बताए अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने बीएलओ अशोक कुमारी को तत्काल निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश एसडीएम तिलोई को दिए, साथ ही बूथ पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फार्म तथा डोर टू डोर सर्वे की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
पढ़ें- हरदोई: आरटीओ ने बिलग्राम में पकड़ी डबल डेकर बस, दबंग ऑपरेटर ने पत्रकार को बोले अभद्र शब्द
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2022 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए, इसके साथ ही जो लोग मृतक हो गए हैं या बाहर रह रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान दिवस पर सभी बूथ खुले रहने चाहिए और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से संपन्न कराया जाए, जिससे 18 वर्ष या उससे ऊपर के कोई भी मतदाता का नाम सूची में छूटने ना पाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) एसपी सिंह, उपजिलाधिकारी तिलोई शिवानी सिंह, तहसीलदार तिलोई सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।