सीतापुर: मौलाना ने तुगलकी फरमान जारी कर युवती का किया सामाजिक बहिष्कार

सीतापुर। परिवार से नाराज होकर अपनी रिश्तेदारी में गई एक युवती पर लांछन लगा कर धर्म के ठेकेदारों ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया। युवती और उसके परिवार वालों का हुक्का-पानी बंद कर समाज से बहिष्कृत करने का एलान कर दिया गया। इतना ही नहीं अपनी बात मनवाने के लिए सादे कागज पर लिखे गए …
सीतापुर। परिवार से नाराज होकर अपनी रिश्तेदारी में गई एक युवती पर लांछन लगा कर धर्म के ठेकेदारों ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया। युवती और उसके परिवार वालों का हुक्का-पानी बंद कर समाज से बहिष्कृत करने का एलान कर दिया गया। इतना ही नहीं अपनी बात मनवाने के लिए सादे कागज पर लिखे गए फरमान पर ग्रामीणों के दस्तखत भी करा लिए। फरमान न मानने वालों पर भी जुर्माना आयद लगाने का आदेश भी सुनाया गया।
सामाजिक बहिष्कार किए जाने की खबर लगने के बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।पुलिस बोली, अभी जांच जारी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। सदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां की एक युवती का कहना है कि परिवार में मामूली विवाद के बाद वह नाराज होकर अपनी रिश्तेदारी में चली गई थी। कुछ दिन बाद उसकी मां व भाई वहां पहुंचा और आपस में समझौता होने के बाद वह भाई के साथ अपने घर वापस आ गई।
वापस आने के दो दिन बाद गांव में उसको लेकर गलत अफवाहें फैला दी गईं। उसका कहना है कि गांव में चर्चा फैलाई गई कि वह अपने सगे भाई के साथ कहीं चली गई थी। जबकि ऐसा नहीं था। उसका आरोप है कि गांव के ही दो मौलाना ने मिलकर उसे और उसके परिवार को लेकर तुगलकी फरमान जारी कर दिया। एक सादे कागज पर कई शर्तें लिख कर उस पर कई ग्रामीणों के दस्तखत भी करा लिए गए।
जिसके बाद उसके और उसके परिवार वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का एलान किया गया। हुक्का पानी बंद कर उसके परिवार से सभी लोगों को रिश्ते-नाते खत्म कर लेने का मौलानाओं ने फरमान सुनाया। शर्ते यहां तक रहीं कि पीड़िता व उसके परिवार वालों से खुशी और गम, किसी मौके पर न बुलाया जाए और न ही उनके बुलावे पर जाया जाए। यदि इन शर्तों का कोई उल्लंघन करेेगा तो उसको भी 10 हजार रुपए अर्थदंड देना होगा।
जब इस तुगलकी फरमान की जानकारी पीड़िता व उसके परिवार को हुई तो उसने दोनों मौलाना के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इस बारे में एसओ अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रार्थना पत्र आया है। कुछ लोगों ने एक महिला व उसके परिवार का हुक्का पानी बंद करने को कहा है। मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। धारा तलाशी जा रही है, कि कौन सी धारा के तहत कार्रवाई की जाए। जांच पड़ताल चल रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-रायबरेलीः गुटखा खिलाने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग