रायबरेलीः अराजकतत्वों ने दुकान में लगाई आग, हजारों का सामान जलकर राख

रायबरेलीः अराजकतत्वों ने दुकान में लगाई आग, हजारों का सामान जलकर राख

रायबरेली। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अराजकतत्वों ने दुकान में आग लगा दी। जिससे दुकान का सामान जलकर राख हो गया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। मामला नगर के भीतरी गांव मुहल्ले का है। यहां की रहने वाली खुर्शीदा बानो मुहल्ले में लकड़ी के खोखे में जनरल स्टोर की …

रायबरेली। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अराजकतत्वों ने दुकान में आग लगा दी। जिससे दुकान का सामान जलकर राख हो गया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। मामला नगर के भीतरी गांव मुहल्ले का है। यहां की रहने वाली खुर्शीदा बानो मुहल्ले में लकड़ी के खोखे में जनरल स्टोर की दुकान करती है। इसी दुकान से महिला का परिवार का भरण पोषण होता है।

बीती बुधवार की रात किसी ने इनकी दुकान में आग लगा दी। जिससे पूरी दुकान व सारा सामान जलकर राख हो गया है। सुबह जब महिला सोकर उठी तब उसको मामले की जानकारी हुई। महिला का कहना है कि उसकी दुकान जलने से करीब तीस हजार रुपए की क्षति हुई है। पीड़िता ने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले की जांच और विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।