बरेली: युवक को शहामतगंज पुल से फेंका, टूटे हाथ-पांव

बरेली: युवक को शहामतगंज पुल से फेंका, टूटे हाथ-पांव

बरेली, अमृत विचार। बाजार जा रहे युवक को रंजिश के चलते दबंगों ने शहामतगंज पुल के पास घेर लिया। उसके साथ मारपीट की और उसे फिर पुल से नीचे फेंक दिया। इससे युवक के हाथ पांव टूट गए और रीढ़ की हड्डी में भी फैक्चर आ गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती …

बरेली, अमृत विचार। बाजार जा रहे युवक को रंजिश के चलते दबंगों ने शहामतगंज पुल के पास घेर लिया। उसके साथ मारपीट की और उसे फिर पुल से नीचे फेंक दिया। इससे युवक के हाथ पांव टूट गए और रीढ़ की हड्डी में भी फैक्चर आ गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारादरी के संजय नगर निवासी रामू की पत्नी दुर्गा ने बताया कि 6 नवंबर की शाम उनका बेटा मुकेश बाजार जा रहा था।

जब वह शहामतगंज फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठे लड़कों ने उसे घेर लिया। उन्होंने उसके बेटे के साथ मारपीट की और बाद में उसे पुल से नीचे फेंक दिया। इससे उनके बेटे के हाथ पांव के साथ रीढ़ की हड्डी में फैक्चर हो गया है। गंभीर चोट आने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उसे डीडीपुरम के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। न्याय न मिलने पर महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की। जिस पर ट्रेनी सीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।