अमेठी में अज्ञात महिला ने बच्चे को किया गायब, परिजन हुए परेशान…

अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चूपीं मजरे इमलीगांव निवासी सत्येन्द्र कुमार की आठ महीने की पुत्री को वारिसगंज चौराहे से एक अज्ञात महिला शाम के समय उनकी पत्नी से लेकर गायब हो गई। जहां काफी समय बीत जाने के बाद भी महिला जब बच्चे को लेकर वापस नहीं आई तो परिजनों ने आसपास तलाश करना …
अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चूपीं मजरे इमलीगांव निवासी सत्येन्द्र कुमार की आठ महीने की पुत्री को वारिसगंज चौराहे से एक अज्ञात महिला शाम के समय उनकी पत्नी से लेकर गायब हो गई। जहां काफी समय बीत जाने के बाद भी महिला जब बच्चे को लेकर वापस नहीं आई तो परिजनों ने आसपास तलाश करना शुरू कर दिया, लेकिन महिला नहीं मिली थकहार कर परिजनों ने चौकी वारिसगंज पहुंच कर मामले की शिकायत की है।
घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना मनोज कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर अरुण कुमार द्विवेदी मय फोर्स के साथ पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गए व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटे रहे। इस समबंध में पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। गायब बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है जांच पडताल जारी है ।