लखनऊ: चिड़ियाघर में उमड़ी भीड़, चिम्पैंजी व शेर की झलक को बेताब दिखे दर्शक

लखनऊ। हिरनों के बाड़े के सामने दर्शकों की भीड़ लगी थी। चंद्रपुरी स्टेशन पर लोग बाल रेल के इंतजार में खड़े रहे। चिम्पैंजी की तस्वीर मोबाइल कैमरों में कैद करने के लिए जहां होड़ मची थी, वहीं शेर की झलक पाने को लोग बेताब दिखे। यह नजारा रविवार को लखनऊ प्राणी उद्यान में देखने को …
लखनऊ। हिरनों के बाड़े के सामने दर्शकों की भीड़ लगी थी। चंद्रपुरी स्टेशन पर लोग बाल रेल के इंतजार में खड़े रहे। चिम्पैंजी की तस्वीर मोबाइल कैमरों में कैद करने के लिए जहां होड़ मची थी, वहीं शेर की झलक पाने को लोग बेताब दिखे। यह नजारा रविवार को लखनऊ प्राणी उद्यान में देखने को मिला। दीपावली के बाद पड़े रविवार को यहां पर भीड़ उमड़ पड़ी। अचानक हुई इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने गेट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी।
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में ठंड की शुरुआत के साथ दर्शकों भीड़ होनी शुरू हो गई। नरही स्थित मुख्य द्वार के साथ ही डीजीपी ऑफिस की तरफ बने गेट पर दोपहर के बाद खासी भीड़ नजर आई। मुख्यद्वार से दाखिल होते ही मौजूद बाड़े में हिरनों की धमाचौकड़ी देखकर दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके ठीक सामने बाड़े में मौजूद चिम्पैंजी के जोड़े को देखने के साथ ही लोग उनकी फोटो भी ले रहे थे।
इसके बाद बारासिंघा और शेर पूछ बंदर के बाड़े के सामने दर्शकों की भीड़ नजर आई। धूप में लेटे बाघ को देख कर दर्शक रोमांचित हो उठे। वन्य जीवों को देखने के साथ यहां पर चलने वाली बाल ट्रेन का सफर भी किया। बच्चों में यहां पर आकर्षण का केंद्र झूला पार्क रहा। सभी झूलों में भीड़ होने के कारण लोगों को प्रतीक्षा भी करनी पड़ी।