मुरादाबाद: कुंदरकी इलाके में डकैती को अंजाम देने वाले तीन डकैत गिरफ्तार, लीडर पर दर्ज हैं 56 मुकदमे

मुरादाबाद: कुंदरकी इलाके में डकैती को अंजाम देने वाले तीन डकैत गिरफ्तार, लीडर पर दर्ज हैं 56 मुकदमे

मुरादाबाद। मुरादाबाद पुलिस ने आज एक ऐसी गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके गैंग लीडर पर अब तक 56 मुकदमे दर्ज हैं और ये हाल ही में जेल से छूट कर आया था। जेल से छूटते ही इस गैंग ने कुंदरकी थाना इलाके में पिछले सप्ताह एक बड़ी डकैती की घटना को …

मुरादाबाद। मुरादाबाद पुलिस ने आज एक ऐसी गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके गैंग लीडर पर अब तक 56 मुकदमे दर्ज हैं और ये हाल ही में जेल से छूट कर आया था। जेल से छूटते ही इस गैंग ने कुंदरकी थाना इलाके में पिछले सप्ताह एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस डकैती में ये गैंग  बड़ी मात्रा में घर का सामान और जेवरात लूट कर ले गया था। जिसे बरामद करते हुए पुलिस ने गैंग लीडर सहित तीन को गिरफ्तार करके इनके पास से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है।

अब तक 56 मुकदमें का आरोपी मतीन आख़िरकार फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। जिसका खुलासा आज मीडिया के सामने एसएसपी मुरादाबाद बबलू कुमार ने करते हुए बताया कि इस गैंग में कुल 6 लोग है जिसमे से मतीन सहित तीन गिरफ़्तार किया जा चुके है। दरअसल 31 अक्टूबर की रात कुंदरकी थाना इलाके के एक घर मे इस गैंग के 5-6 लोग घुस गए थे और हथियारों के बल पर घर के मुखिया और अन्य परिजनों को बंधक बना कर डकैती करते हुए घर मे मोजूद एक भेस भी अपने साथ ले गए थे।

डकैती की घटना से इलाके में मचे हड़कम्प के बाद एक टीम बनाते हुए पुलिस ने बिलारी निवासी 56 मुकदमो में आरोपी मतीन अपने दो अन्य साथियों के साथ पकड़ा गया है। जिनके पास से लुटे गए जेवरात और भेस भी बरामद की गई है! इस गैंग के तीन और साथी फरार बताए जा रहे है। बबलू कुमार ने बताया कि डकैती की घटना के दिन ही एसपी देहात की निगरानी में एक टीम गठित करते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी सम्भव हो पाई है।

यह भी पढ़े-

ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट: सेल्टा विगो ने बार्सीलोना को ड्रॉ पर रोका