हल्द्वानी की खस्ताहाल सड़क के विरोध में एक घंटा मौन उपवास करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

हल्द्वानी, अमृत विचार। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे सियासत और सियासतदानों के अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर कांग्रेस नेता हरीश रावत मौन उपवास रखने जा रहे हैं। इसके लिए हरीश रावत ने राज्य स्थापना दिवस को …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे सियासत और सियासतदानों के अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर कांग्रेस नेता हरीश रावत मौन उपवास रखने जा रहे हैं। इसके लिए हरीश रावत ने राज्य स्थापना दिवस को चुना है। हरीश रावत नौ नवंबर को तीनपानी से लालकुआं के बीच क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण कार्य न होने के विरोध में मौन उपवास रखेंगे।
कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि हरीश रावत आठ नवंबर को हल्द्वानी पहुंचेंगे। नौ नवंबर को गोरापड़ाव में तीनपानी-लालकुआं के बीच खस्ताहाल सड़क के विरोध में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक मौन रखेंगे। इसके बाद हल्दूचौड़, बिंदुखत्ता के आपदा प्रभावित लोगों से मिलेंगे। शाम को कालाढूंगी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। राज्य स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का प्रस्तावित सांकेतिक मौन उपवास चर्चा का विषय बना हुआ है।