बरेली: इज्जतनगर मंडल में तीन ट्रेनें निरस्त, कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट

बरेली: इज्जतनगर मंडल में तीन ट्रेनें निरस्त, कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के कासगंज-मथुरा और लालकुंआ-बरेली सिटी रेल खण्डों पर लेवल क्रासिंग संख्या-257, 275, 233 और 293 पर सब-वे निर्माण किया जाना है। जिसके चलते रेलवे प्रशासन द्वारा ब्लाक लिया जाएगा। रेलवे ने कई गाड़ियों को निरस्त करने के साथ, री शेड्यूल, शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिनेट किया है। वहीं …

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के कासगंज-मथुरा और लालकुंआ-बरेली सिटी रेल खण्डों पर लेवल क्रासिंग संख्या-257, 275, 233 और 293 पर सब-वे निर्माण किया जाना है। जिसके चलते रेलवे प्रशासन द्वारा ब्लाक लिया जाएगा। रेलवे ने कई गाड़ियों को निरस्त करने के साथ, री शेड्यूल, शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिनेट किया है।

वहीं कई गाड़ियों को काशन पर गुजारा जाएगा। 10, 18 और 28 नवंबर को चलने वाली 05347/05348 कासगंज-अछनेरा-कासगंज अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी । 21 नवंबर को चलने वाली 05381 कासगंज-लालकुंआ अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी । टनकपुर से 21 नवंबर को चलने वाली 05076 टनकपुर-चोपन विशेष गाड़ी टनकपुर से 100 मिनट की देरी से चलाई जायेगी। कासगंज से 21 नवंबर को 05369 कासगंज-लालकुंआ अनारक्षित सवारी विशेष गाड़ी कासगंज से 140 मिनट की देरी से चलेगी। पीलीभीत से 21 नवंबर को 05386 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित सवारी विशेष गाड़ी भोजीपुरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

पीलीभीत से 21 नवंबर को 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित सवारी विशेष गाड़ी भोजीपुरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी । काशीपुर से 21 नवंबर को 05335 काशीपुर-कासगंज अनारक्षित सवारी विशेष गाड़ी लालकुंआ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। बरेली सिटी से 21 नवंबर को 05321 बरेली-टनकपुर अनारक्षित सवारी विशेष गाड़ी भोजीपुरा से चलाई जायेगी।

बरेली सिटी से 21 नवंबर को चलने वाली 05329 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित सवारी विशेष गाड़ी भोजीपुरा से चलाई जायेगी । बरेली सिटी से 21 नवंबर को 05327 बरेली सिटी-लालकुंआ अनारक्षित सवारी विशेष गाड़ी भोजीपुरा से चलाई जायेगी।

ताजा समाचार

Fire Service Day : शहीदों को श्रद्धांजलि दे निकाली जागरूकता रैली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डीजी फायर ने लगाया पिन फ्लैग
Kanpur में दोस्त के घर सोए अधेड़ की नींद में ही मौत, जानिए पूरा मामला
बिजनौर: जूता चुराई की रस्म में सालियों ने रख दी ऐसी डिमांड...नाराज दूल्हा बारात ही वापस ले गया
Bareilly: ट्रेन से सफर करने वाले ये खबर जरूर पढ़ लें...आठ ट्रेनें रेलवे ने कर दी हैं बहाल
एकता, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति का विराट पथ संचलन : स्वयंसेवकों की कदम ताल को देखने उमड़ी भीड़
Kanpur में बैंक ऑडिट ऑफिसर की करंट से मौत, मकान की मरम्मत के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम