सीतापुर: ग्राहक बनकर आए टप्पेबाजों ने उड़ाए लाखों के जेवरात

सीतापुर: ग्राहक बनकर आए टप्पेबाजों ने उड़ाए लाखों के जेवरात

सीतापुर। जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बहादुरगंज स्थित चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वैलरी की दुकान पर ग्राहक बनकर आए टप्पेबाज लाखों का माल लेकर रफूचक्कर हो गए। सूचना पर पंहुची पुलिस ने आस पास के सभी चौराहों पर गहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया, लेकिन नतीजा शून्य रहा। …

सीतापुर। जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बहादुरगंज स्थित चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वैलरी की दुकान पर ग्राहक बनकर आए टप्पेबाज लाखों का माल लेकर रफूचक्कर हो गए। सूचना पर पंहुची पुलिस ने आस पास के सभी चौराहों पर गहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया, लेकिन नतीजा शून्य रहा। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के नहरवल निवासी हरिश्चंद्र उर्फ ठुंन्नी की सराफा की दुकान कस्बा बहादुरगंज में पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर है। रोज की भांति सुबह लगभग 11 बजे ठुंनी दुकान खोलकर बैठे थे, तब तक दो अनजान व्यक्ति ग्राहक बनकर आए व कुछ सामान खरीदने की बात की, उन्होंने 13 हजार के जेवर नगद खरीद भी लिए। कुछ दूरी पर अपनी मोटर साइकिल तक जाने के बाद दुकान पर दुबारा वापस आकर कहा कि मुझे झुमकी, बाला, चैन अंगूठी यह सारे सामान सोने के चाहिए।

दुकानदार ने सामान दिखाया। उन अंजान लोगों ने कहा यह सामान अलग बांध कर रख दो हम अपनी पत्नी को अभी लाकर दिखा दें, पसंद आने पर यह सब सामान खरीदना है। इतना कहकर चले गए, थोड़ी दूर जाने के बाद एक थप्पेबाज़ दुकान पर जाकर कहा मेरा रुमाल यही रह गया है। दूसरा व्यक्ति गाड़ी पर बैठा रहा। दुकानदार ठुंनी रुमाल ढूंढने लगा इसी बीच मौका पाकर अलग रखा कीमती सामान लेकर दोनो थप्पेबाज फरार हो गए।

पीड़ित हरिश्चंद्र ने बताया कि तीन जोड़ी झाला सोने के, पांच जोड़ी झुमकी सोने की, पांच अंगूठी सोने की, दो कुंडल वाले बाला सोने के, दो सोने की चैन, सोने करीब 80-90 ग्राम सोने सामान लेकर फरार हो गए। पड़ोसी ठेला लगाए लोगो ने बताया कि टप्पेबाज काले रंग की पल्सर गाड़ी से आए थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामपुर मथुरा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। उचित कार्यवाही की जाएगी।