हरदोई: दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षण सामग्रियों की लगाई गई प्रदर्शनी

हरदोई: दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षण सामग्रियों की लगाई गई प्रदर्शनी

हरदोई। दिव्यांग बच्चों को शिक्षित व प्रशिक्षित करने के लिए सहायक शिक्षण सामग्रियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ शुक्रवार को बीएसए बीपी सिंह ने किया। दिव्यांग बच्चों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए कार्यरत विशेष शिक्षकों की तरफ शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र …

हरदोई। दिव्यांग बच्चों को शिक्षित व प्रशिक्षित करने के लिए सहायक शिक्षण सामग्रियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ शुक्रवार को बीएसए बीपी सिंह ने किया। दिव्यांग बच्चों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए कार्यरत विशेष शिक्षकों की तरफ शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र कुमार सिंह की तरफ से प्राथमिक विद्यालय कांशीराम कालोनी हरदोई में किया गया।

दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण के लिए प्रदर्शित टी एलएम का अवलोकन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से विशेष शिक्षाकों से उन सहायक सामग्रियों के उपयोग एवं महत्व की भी समालोचनात्मक जानकारी ली गई। दृष्टि दिव्यांग, मानसिक मंदित एवम श्रवण बाधित बच्चों के लिए प्रदर्शित विभिन्न प्रकार के आकर्षक टीएमएल का प्रदर्शन जनपद के विशेष शिक्षकों द्वारा किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी स्पेशल एजुकेटर्स को दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर कर्तव्य निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यशाला का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आशा वर्मा ने किया। विशेष शिक्षकों शब्बन खां एवं रामशीष गुप्ता ने कार्यक्रम आयोजित करने में विशेष योगदान दिया।