संभल : धान की तौल नहीं होने से आक्रोशित किसानों ने संभल-गवां मार्ग किया जाम

संभल : धान की तौल नहीं होने से आक्रोशित किसानों ने संभल-गवां मार्ग किया जाम

संभल, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला चौधरीसराय स्थित सहकारी समिति में किसानों को भरपूर एनपीके और किसानों के धान की तौल नहीं होने की जानकारी पर भाकियू के पदाधिकारी बुधवार को सहकारी समिति पहुंचे। भाकियू असली के जिलाध्यक्ष ने सहकारी समिति के सचिव ने किसानों की धान की तौल नहीं होने और खाद नहीं मिलने …

संभल, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला चौधरीसराय स्थित सहकारी समिति में किसानों को भरपूर एनपीके और किसानों के धान की तौल नहीं होने की जानकारी पर भाकियू के पदाधिकारी बुधवार को सहकारी समिति पहुंचे। भाकियू असली के जिलाध्यक्ष ने सहकारी समिति के सचिव ने किसानों की धान की तौल नहीं होने और खाद नहीं मिलने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

इसके बाद भाकियू असली के जिलाध्यक्ष किसानों के साथ इफको केंद्र के बाहर संभल-गवां मार्ग पर धरने पर बैठ गए और सड़क जाम कर दिया। एसडीएम को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। चौधरीसराय स्थित रुकनुद्दीन सराय सहकारी समिति में दो किसान दो दिनों से धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खड़े थे।

शिकायत पर भारतीय किसान यूनियन असली के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा के नेतृत्व में भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा ने एडीएम कमलेश अवस्थी और एसडीएम रमेश बाबू से वार्ता की। दोनों अधिकारियों ने आधे घंटे में तौल शुरू कराने का आश्वासन दिया। अधिकारियों को आधे घंटे में तौल शुरू कराने वाले आश्वासन पर दोपहर 3:45 बज गए, लेकिन धान की तौल शुरू नहीं हुई। इससे किसान रोषित हो गए और धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली संभल-गवां मार्ग पर खड़ी कर जाम लगा दिया, जिससे लंबा जाम लग गया।

किसानों ने आधे घंटे तक जाम किया। एंबुलेंस को आने-जाने का रास्ता छोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर अधिकारियों को जानकारी दी।

तहसीलदार दीपक चौधरी और नायब तहसीलदार अभिनव गोपाल, एसडीएम रमेश बाबू, डिप्टी आरएमओ विजयेता सिंह और एआर को-ऑपरेटिव मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की। अधिकारियों ने किसानों को समाधान का आश्वासन किया। मौके पर जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, चौधरी अर्जुन सिंह, चौधरी संजीव गांधी, पटवारी, हाफिज, दिलशाद, दानिश, मोहित आदि मौजूद रहे।