उन्नाव: 28 अक्टूबर को होगा दिवाली मेले का शुभारंभ, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने दी जानकारी

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार दीपावली के अवसर पर जनपद की समस्त नगर पलिकाओं में 28 अक्टूबर से दीपावली मेले का आयोजन और 3-4 नवंबर को समापन किया जाना है। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की समस्त नगर पलिकाओं- नगर पालिका परिषद, क्षेत्रान्तर्गत रामलीला मैदान, नगर पलिका परिषद, …
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार दीपावली के अवसर पर जनपद की समस्त नगर पलिकाओं में 28 अक्टूबर से दीपावली मेले का आयोजन और 3-4 नवंबर को समापन किया जाना है।
इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की समस्त नगर पलिकाओं- नगर पालिका परिषद, क्षेत्रान्तर्गत रामलीला मैदान, नगर पलिका परिषद, गंगाघाट क्षेत्रान्तर्गत बालूघाट, आनन्द घाट व नगर पलिका परिषद, बांगरमऊ क्षेत्रान्तर्गत इन्दिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांगरमऊ में दीपावली मेला आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया की मेले में तीन दिन 28, 29 व 30 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले से सम्बन्धित अन्य गतिविधियां संचालित होंगी। मेले में पटरी व रेहड़ी विक्रेताओं की ओर से विभिन्न उत्पादों के बिक्री स्टाल लगाए जाएंगे। साथ ही विभिन्न विभागों की विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी स्टाल भी लगेंगे। इसके अलावा फूड स्टाल, मनोरंजन के झूले व मंचीय कला के प्रदर्शन इत्यादि आयोजित किया जाएगा।
वहीं इस दीपावली मेले के आयोजन में प्रमुख रुप से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी की दुकाने लगवाई जाएंगी। साथ ही इस त्यौहार से संबंधित अन्य लोग, जो बाजारों में सामान बेचते हैं और खासकर की त्योहारों के समय सड़क के किनारे दुकान लगाकर सामान बेचने वालों को एक सुंदर वातावरण और एक जगह पर त्यौहार से संबंधित सामान विक्रय के लिए मेले का आयोजन किया जेएगा।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि इस मेले में अन्य विभागों की शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। उनके प्रदर्शन के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मुख्य रूप से जनपद के लोकल कलाकारों को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ओर से संयुक्त रुप से यह प्रयास किया जा रहा है कि इस दीपावली मेले में निश्चित रूप से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थीयों को अपना सामान बेचने के लिए एक अच्छा मंच मिलेगा। साथ ही मेले के माध्यम से ऐसे लोग जो दीए बनाते और मोमबत्तियां व अन्य सामान बेचते हैं, उनको लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में मेले का आयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से किया जाएगा, इसमें स्ट्रीट वेंडर और दुकानदारों को लाभ दिलाया जाएगा।