लखीमपुर खीरी हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा डेंगू से पीड़ित, वापस भेजा गया जेल

लखीमपुर खीरी हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा डेंगू से पीड़ित, वापस भेजा गया जेल

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत की घटना के मुख्‍य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और तिकुनिया मामले की जांच कर रहे विशेष …

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत की घटना के मुख्‍य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और तिकुनिया मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्य अरुण कुमार सिंह ने रविवार को आशीष मिश्रा के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि की। लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी को बुखार और डेंगू से पीड़ित होने के कारण पूछताछ के लिए चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त होने की वजह से आशीष मिश्रा को उचित चिकित्सा के लिए वापस जिला जेल भेज दिया गया है।

तिकुनिया मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू के डेंगू से पीड़ित होने की आशंका के बाद शनिवार को उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया। शनिवार की शाम लखीमपुर खीरी जिला जेल के अधीक्षक पीपी सिंह ने  बताया कि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि वह (आशीष मिश्रा) डेंगू से पीड़ित है। उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। रविवार को एएसपी ने आशीष के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि कर दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम को ही आशीष को जिला जेल में भेज दिया गया। आशीष मिश्रा सहित तीन अन्य को पूछताछ के लिए शुक्रवार शाम को दो दिन के लिए अदालत से पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था। इस बीच, शनिवार को गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा और धर्मेंद्र को शनिवार शाम को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जांचकर्ताओं ने उनके 14 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के लिए आवेदन दिया।

इन तीनों के पुलिस हिरासत रिमांड अर्जी पर सोमवार को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के एक बयान से आक्रोशित किसानों द्वारा मंत्री के पैतृक गांव में आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ हत्‍या समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले में अब तक 13 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

यह भी पढ़े-

संसद के शीतकालीन सत्र में दो महत्वपूर्ण वित्त विधेयक पेश कर सकती है सरकार

ताजा समाचार

Kannauj: सहेली से प्रेम परवान चढ़ा तो लाखों खर्च कर शिवांगी बन गई लड़का, परिजनों की सहमति से रचाई शादी, जानिए पूरा मामला
उन्नाव में युवक की हत्या करके अर्धनग्न हालत में फेंका शव; कुकर्म किये जाने की आशंका, गांव के युवकों पर आरोप
Kanpur में सरसैया घाट पहुंची सनातन रक्षा यात्रा: हुई गंगा आरती, यात्रा की अध्यक्ष बोलीं- मां गंगा के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते
बदायूं: ओवरटेक करते समय डंपर से टकराई स्कूल बस, छह बच्चों समेत सात घायल
बदायूं: राजमार्ग पर साइड देने को लेकर भिड़े ट्रक चालक...पुलिस के ही सामने हुई खूब मारपीट
राहुल गांधी के खिलाफ थाने में अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी ने दर्ज कराई शिकायत