हरदोई: मिलावट की जांच के लिए फूड डिपार्टमेंट ने दुकानों से भरे सैम्पल

हरदोई: मिलावट की जांच के लिए फूड डिपार्टमेंट ने दुकानों से भरे सैम्पल

हरदोई। शाहाबाद के उप जिलाधिकारी सौरभ दुबे के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक के नेतृत्व में शनिवार को मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें पिहानी स्थित जयदयाल राठौर के निर्माण स्थल से सरसों के तेल का एक नमूना, सुभाष की दुकान से पनीर का एक नमूना, विनोद कुमार की …

हरदोई। शाहाबाद के उप जिलाधिकारी सौरभ दुबे के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक के नेतृत्व में शनिवार को मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें पिहानी स्थित जयदयाल राठौर के निर्माण स्थल से सरसों के तेल का एक नमूना, सुभाष की दुकान से पनीर का एक नमूना, विनोद कुमार की दुकान से अनन्या बांड नूडल्स का एक नमूना, अभय की दुकान से खुली पिसी हल्दी का एक नमूना संग्रहित किया गया।

विनोद कुमार की दुकान में संग्रह किया गया एक्सपायरी डेट का 60 बोटल सास कीमत लगभग तीन हजार रुपए पाया गया जिसे नष्ट करवाकर साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। नमूनों को जांच हेतु भेजा जा रहा है रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा कुशवाहा, रामकिशोर व पिहानी थाने के पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।