कुशीनगर: एक दिन की बीडीओ बनी गरिमा, साफ-सफाई के दिए निर्देश

कुशीनगर। शुक्रवार को पडरौना बाबू बृजबिहारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा गरिमा शर्मा ने पडरौना के बीडीओ की कमान सभांली। बता दें की गरिमा को एक दिन के लिए बीडीओ बनाया गया था। इस दौरान उन्होंने कई जन शिकायतों का भी निस्तारण किया। ब्लॉक में पहुंची गरिमा शर्मा का ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह, प्रधान संघ …
कुशीनगर। शुक्रवार को पडरौना बाबू बृजबिहारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा गरिमा शर्मा ने पडरौना के बीडीओ की कमान सभांली। बता दें की गरिमा को एक दिन के लिए बीडीओ बनाया गया था। इस दौरान उन्होंने कई जन शिकायतों का भी निस्तारण किया।
ब्लॉक में पहुंची गरिमा शर्मा का ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह, बीडीओ संदीप सिंह ने स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने सर्वप्रथम ब्लॉक में संचालित योजनाओं की जानकारी ली। जिसके बाद गांवों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुदृढ़ करने, सभी जगह छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, नालियों की सफाई आदि का निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिया।
इस दौरान मठिया रामगोविंद टोला की रहने वाले अतवारी देवी अपनी फरियाद लेकर पहुंची। उनकी शिकायत थी कि उन्हें आज तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। इस पर कार्यवाहक बीडीओ गरिमा ने सम्बन्धित लिपिक को बुलाकर प्रधानमंत्री आवास सूची में महिला के नाम की जांच कर तत्काल रिपोर्ट मांगी।
वहीं लिपिक ने सूची देखकर बताया कि महिला का नाम प्रतीक्षा सूची में 9वें नम्बर पर है। कार्यवाहक बीडीओ ने महिला को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगले साल बजट आवंटित होने पर उसे अवश्य ही लाभ मिलेगा। आवास के लिए वह किसी को घूस न दें।
इस दौरान बाबू बृजबिहारी सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक देवदत्त सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इंजीनियर मनोज सिंह, राजकुमार पांडेय, रिजवान खान, सुनील शुक्ला आदि मौजूद रहे।