किच्छा: जिलाधिकारी को सामने देखकर आपदा प्रभावित लोगों का छलका दर्द

किच्छा, अमृत विचार। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बृहस्पतिवार को बंडिया, किच्छा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने बंडिया में आपदा के दौरान लापता हुए व्यक्ति के लिए एनडीआरएफ के सर्च अभियान को और तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार की हर …
किच्छा, अमृत विचार। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बृहस्पतिवार को बंडिया, किच्छा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने बंडिया में आपदा के दौरान लापता हुए व्यक्ति के लिए एनडीआरएफ के सर्च अभियान को और तेजी से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार की हर सम्भव सहायता की जाए। जल भराव से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य, भोजना, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित किया जाए व कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए पुल का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा की व्यवस्था भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आपदा से प्रभावित हुए लोगों की सूची तत्काल तैयार कर नियमानुसार पीड़ित को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निकायों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर आपदा के दौरान जलभराव के कारण मलबा एकत्रित हुआ है, उन सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई, फॉगिंग, कीटनाशक आदि का छिड़काव नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान अनेक लोगों ने आपदा के दौरान हुई क्षति के बारे मे जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस मौके पर विधायक राजेश शुक्ला, उपजिलाधिकारी कौष्तुभ मिश्रा, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, एनडीआरएफ के अमर उज्जैन, मानू शर्मा आदि रहे।