उत्तराखंड: 30 जगह मलबा, 11 जगह ढह गई नैनीताल की सड़क

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे की बुरी दशा है। आलम यह है कि हल्द्वानी से नैनीताल के बीच हाईवे करीब 30 जगह मलबे से पटा है और 11 जगह ऐसी है, जहां सड़क ढह गई है। इस रास्ते पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है। हालांकि पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ के काम …
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे की बुरी दशा है। आलम यह है कि हल्द्वानी से नैनीताल के बीच हाईवे करीब 30 जगह मलबे से पटा है और 11 जगह ऐसी है, जहां सड़क ढह गई है। इस रास्ते पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है। हालांकि पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ के काम की तारीफ करनी होगी। उन्होंने दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए हल्द्वानी-नैनीताल रोड को सुचारू कर दिया है। इसके अतिरिक्त भवाली से क्ववारब की ओर जाने वाला हाईवे अभी भी बंद है। इस हाईवे पर दर्जनों जगह मलबा जमा है, जो प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है।
इन रास्तों से रवाना हों अपने गंतव्य को
1- नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
2- भवाली में फंसे यात्री भीमताल वाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
3- गेठिया में फंसे हुए यात्री भवाली-भीमताल वाया हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
पूर्ण रूप से बाधित मार्ग
1- नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग बहे जाने से यातायात बाधित है।
2- रामनगर से गार्जिया-अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।
3- भवाली से अल्मोड़ा मार्ग पर खैरना के पास मलबा आने की वजह से बंद है।
4- हल्द्वानी से चोरगलिया-सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड ढहने से अवरूद्ध है।
5- काठगोदाम से चोरगलिया-सितारगंज मार्ग पर शेरनाला में पानी के तेज बहाव से अवरूद्ध है।
6- भीमताल से पदमपुरी मार्ग पर विनायक के पास मलबा आने से अवरूद्ध है।
7- नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलबा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की ओर मार्ग बंद है।
8- खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।