रामपुर: कुंडा मंदिर के पास रेल लाइन धंसी, ट्रेन संचालन रोका

रामपुर, अमृत विचार। कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से कुंडा मंदिर के पास अप रेलवे ट्रैक की मिट्टी धसक गई। जिससे अप लाइन की ट्रेनों का यातायाता बाधित हो गया। जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मैसेज पास करके कई ट्रेन को मुरादाबाद के पास रोक गया। बाद …
रामपुर, अमृत विचार। कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से कुंडा मंदिर के पास अप रेलवे ट्रैक की मिट्टी धसक गई। जिससे अप लाइन की ट्रेनों का यातायाता बाधित हो गया। जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मैसेज पास करके कई ट्रेन को मुरादाबाद के पास रोक गया। बाद में डाउन लाइन से ट्रेन को गुजारा गया। इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रामपुर-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी पहुंचने लगा। जिस कारण दोपहर को 12:40 पर कुंडा मंदिर के पास पानी के तेज बहाव के कारण ट्रैक का हिस्सा खिसक गया। इस दौरान हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। उसके बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। उसके मैसेज पास किया गया।
अप लाइन से गुजरने वाली ट्रेन को बीच में रोक दिया गया। उसके बाद सभी ट्रेन को डाउन लाइन से निकाला गया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद यात्री भी परेशान हुए। आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कुंडा मंदिर के पास पानी के बहाव तेज होने के कारण अपलाइन का ट्रैक का हिस्सा खिसक गया है। जिस कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। लगातार काम चल रहा है।