अयोध्या: सपा ने जयशंकर पांडेय को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष, सपाइयों में खुशी की लहर

अयोध्या: सपा ने जयशंकर पांडेय को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष, सपाइयों में खुशी की लहर

अयोध्या। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक व पूर्व जिला अध्यक्ष जयशंकर पांडेय को सपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के स्थापना से पूर्व जयशंकर पांडेय समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के विश्वास पात्रों में …

अयोध्या। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक व पूर्व जिला अध्यक्ष जयशंकर पांडेय को सपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के स्थापना से पूर्व जयशंकर पांडेय समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के विश्वास पात्रों में शामिल रहे।

इसी के नाते उनको अयोध्या विधानसभा से व कटेहरी विधानसभा से सपा से लगातार टिकट मिलता रहा है। बलराम यादव ने बताया जयशंकर पांडेय के मनोनयन पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय, जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, पूर्व विधायक अभय सिंह सहित तमाम बड़े- छोटे नेताओं ने बधाई दी।