लखनऊ: शाइन सिटी घोटाले का एक और आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

लखनऊ। करोड़ों का घोटाला करने वाली शाइन सिटी पर कोर्ट की फटकार के बाद शिकंजा कसना शुरु हो गया। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने एक और फरार आरोपी राजीव सिंह को जयपुर से गिरफ्तार किया है। इससे पहले बिहार और बंगाल से दो आरोपी गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्त में आया आरोपी होटल में छिपा हुआ …
लखनऊ। करोड़ों का घोटाला करने वाली शाइन सिटी पर कोर्ट की फटकार के बाद शिकंजा कसना शुरु हो गया। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने एक और फरार आरोपी राजीव सिंह को जयपुर से गिरफ्तार किया है। इससे पहले बिहार और बंगाल से दो आरोपी गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्त में आया आरोपी होटल में छिपा हुआ था। इस पर लखनऊ व वाराणसी जिले में धोखाधड़ी के आधा दर्जन केस हैं। आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम भी था।
वाराणसी पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि क्राइम ब्रांच वाराणसी व थाना चितईपुर और लंका की पुलिस टीम ने सत्संग विहार कॉलोनी सुसुवाही वाराणसी निवासी राजीव सिंह को राजस्थान के जयपुर जिला स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है। जहां वह नाम बदलकर रह रहा था। राजीव सिंह मूल से रूप से बिहार के जिला कैमूर थाना मोहनिया ग्राम गौरा का निवासी है। जिसकी पत्नी नीतू पुत्री कामेश्वर सिंह सासाराम बिहार में मिडिल स्कूल में अध्यापक है। राजीव सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी था।