बरेली: शहीद सैनिकों के परिवार की जिम्मेदारी उठाए सरकार
बरेली, अमृत विचार। सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक सिर के बदले 10 सिर लाने की बात करते थे। पांच जवान शहीद हुए हैं। इनके परिवार पांच …
बरेली, अमृत विचार। सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक सिर के बदले 10 सिर लाने की बात करते थे। पांच जवान शहीद हुए हैं। इनके परिवार पांच सिर के बदले 50 सिर का इंतजार कर रहे हैं।
कहा कि शहीदों के परिवार के लालन-पालन, भरण पोषण की जिम्मेदारी भारत सरकार को उठाना चाहिए। उत्तरायणी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष व समाजवादी प्रभारी उत्तराखंड प्रमोद बिष्ट ने कहा देश अपने जवानों का बदला चाहता है। जब युद्ध नहीं हो रहा है तो वीर सैनिकों को अपने प्राण क्यों देने पड़ रहे हैं।
कार्यक्रम में शहीद जवानों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। शुभलेश यादव, जग मोहन यादव, अरविंद यादव, दिनेश यादव, गुरु प्रसाद काले, ओमपाल यादव , सुनीता यादव, गोविंद सैनी, राकेश शर्मा, सतीश सक्सेना, अनिल सक्सेना, देवेंद्र सक्सेना, मोहित भारद्वाज, रितेश यादव, हकीम आहिद, इश्तियाक सकलैनी, हिकमत अली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर उपाध्यक्ष हैदर अली ने किया।