लखनऊ: बस चालक का मोबाइल लेकर भागा एसयूवी ड्राइवर, जानें फिर क्या हुआ?

लखनऊ: बस चालक का मोबाइल लेकर भागा एसयूवी ड्राइवर, जानें फिर क्या हुआ?

लखनऊ। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास मंगलवार को सिटी बस के चालक का स्मार्ट फोन लेकर एसयूवी ड्राइवर लेकर भाग निकला। सिटी बस के चालक चंद्र पाल ने बताया कि सुबह इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास निर्धारित जगह पर बस खड़ी कर यात्रियों काे भर रहा था। सिटी बस यूपी 32 सीजेड 8016 पर परिचालक …

लखनऊ। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास मंगलवार को सिटी बस के चालक का स्मार्ट फोन लेकर एसयूवी ड्राइवर लेकर भाग निकला। सिटी बस के चालक चंद्र पाल ने बताया कि सुबह इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास निर्धारित जगह पर बस खड़ी कर यात्रियों काे भर रहा था। सिटी बस यूपी 32 सीजेड 8016 पर परिचालक अनूप कुमार तैनात थे।

इसी दौरान चालक चंद्र पाल पानी पीने के लिए बस से नीचे उतरा ही था कि एक एसयूवी (UP32 KF 4345) उनसके पास आकर रुकी। चालक चंद्र पाल का आरोप है कि एसयूवी में सवार लोगों ने उसे आवाज देकर बुलाया और जब तक वह कुछ समझ पाता एसयूवी सवार लाेगों ने ऊपर जेब में रखा स्मार्ट मोबाइल फोन निकाला और भाग निकले। चालक ने इसकी सूचना अपने एआरएम को भी दी। चालक चंद्र पाल मड़ियाव थाने में इस बात की सूचना देने पहुंचा लेकिन वहां पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।