बरेली: आदर्श रोड में बाधा बने बिजली के खंभों की शिफ्टिंग शुरू

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) राजेंद्रनगर में झूलेलाल द्वार सड़क को आदर्श रोड के तौर पर विकसित कर रहा है लेकिन इस रोड पर बिजली के पोल की शिफ्टिंग न होने से रोड चौड़ीकरण के कार्य में बाधा आ रही थी। बीडीए अधिकारियों के पत्राचार के बाद पॉवर कारपोरेशन ने यहां बिजली के …
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) राजेंद्रनगर में झूलेलाल द्वार सड़क को आदर्श रोड के तौर पर विकसित कर रहा है लेकिन इस रोड पर बिजली के पोल की शिफ्टिंग न होने से रोड चौड़ीकरण के कार्य में बाधा आ रही थी। बीडीए अधिकारियों के पत्राचार के बाद पॉवर कारपोरेशन ने यहां बिजली के खंभों को हटाकर स्थानांतरित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
बीडीए करीब चार साल बाद झूलेलाल द्वार मार्ग का कायाकल्प कर इसे शहर की पहली आदर्श रोड के तौर पर विकसित कर रहा है। इससे पहले नगर निगम ने राजेंद्रनगर में सिलेक्शन प्वाइंट से शील चौराहे तक आदर्श रोड का निर्माण इसी साल पूरा कराया है। झूलेलाल द्वार रोड लेटलतीफी की वजह से 2017 में स्वीकृत हुआ। सड़क चौड़ीकरण का कार्य अब जाकर पूरा होने जा रहा है। प्राधिकरण ने यहां काम शुरू कर दिया है। सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
डिवाइडर पर हरियाली करने के लिए पौधे लगाए जाने हैं। डेढ़ मीटर का डिवाइड लगभग बन चुका है। डिवाइडर के दोनों ओर सवा पांच-सवा पांच मीटर चौड़ी सड़क बनाई जानी है। बीडीए रोड से अतिक्रमण पहले ही हटा चुका है लेकिन इस रोड पर बिजली के पोल शिफ्ट न होने से सड़क चौड़ीकरण का काम लटका था। सोमवार को यहां जेसीबी से पोल हटाने का काम कराया गया।
2.23 करोड़ से बनाई आ रही आदर्श रोड
बीडीए झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बारातघर तक 2.23 करोड़ रुपये रोड का निर्माण करा रहा है। करीब 870 मीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही वहां किनारे से सीसी टाइल्स की रोड भी बनाई जानी है। अभी कुछ दिन पहले बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने सड़क का निरीक्षण कर उसका निर्माण शुरू कराया है।
झूलेलाल द्वार के सामने रोटरी न होने से हादसे का बढ़ा खतरा
बीडीए झूलेलाल द्वार का चौड़ीकरण कराकर आदर्श रोड बना रहा है। आने वाले समय में इस पर ट्रैफिक और बढ़ेगा। जबकि सिलेक्शन प्वाइंट से डेलापीर रोड पर झूलेलाल द्वार की ओर मुड़ने वाले वाहनों के लिए चौराहे पर अब तक रोटरी नहीं बनी है। ऐसे में वाहन चालक अक्सर हादसे का शिकार होते रहते हैं। इसी चौराहे पर एक महिला की कार से कुचलकर सोमवार को मौत हो गई। स्थानीय पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा का कहना है कि बीडीए अधिकारियों के सामने यह मामला रखा जाएगा।
झूलेलाल द्वार रोड के चौड़ीकरण के लिए पोल शिफ्ट करा दिए गए हैं, ताकि इस काम को जल्द से जल्द पूरा कराया जा सके।
-राजीव दीक्षित, अधीक्षण अभियंता, बीडीए