बरेली: संयुक्त किसान मोर्चा का आह्वान, किसान एकता संघ तैयारी में जुटा

बरेली, अमृत विचार। किसान एकता संघ के मंडल अध्यक्ष श्रीपाल की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रविवार को मासिक बैठक हुई। बैठक में किसान नेता डा. रवि नागर ने कहा कि लखीमपुर कांड में अभी तक सरकार ने गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त नहीं किया है। इससे साफ हो गया है कि भाजपा किसान …
बरेली, अमृत विचार। किसान एकता संघ के मंडल अध्यक्ष श्रीपाल की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रविवार को मासिक बैठक हुई। बैठक में किसान नेता डा. रवि नागर ने कहा कि लखीमपुर कांड में अभी तक सरकार ने गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त नहीं किया है। इससे साफ हो गया है कि भाजपा किसान विरोधी है।
उन्होंने कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे पदाधिकारी दामोदर स्वरूप पार्क में इकट्ठा होंगे और चौकी चौराहा गांधी मूर्ति तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 15 अक्टूबर को दशहरा पर मोदी, शाह समेत तीन प्रतीकों के पुतले फूंके जाएंगे। 18 को सुबह से शाम तक रेल रोको आंदोलन की सफलता के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि 26 को लखनऊ में महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, मंडल महासचिव देवेंद्र कश्यप, जिला महासचिव अवधेश गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष नामी शरण यादव, जिला प्रभारी प्रीत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शुभम शर्मा, तहसील अध्यक्ष रणवीर यादव, अमरपाल यादव, अमर सिंह यादव, मुकेश गुर्जर, अजवेन सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया।