अयोध्या: पुलिस लाइन में गहराया पानी का संकट, लगा गंदगी का भी अंबार

अयोध्या। यहां पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के परिवार को इन दिनों बूंद-बूंद पानी के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। बीते 15 दिनों से पंप खराब होने की वजह से टैंकर से बाल्टियों में पानी भर-भरकर तीसरी मंजिल तक ले जाने में कॉलोनीवासियों की तबीयत खराब हो जा रही है। अभी हफ्ते भर इस …
अयोध्या। यहां पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के परिवार को इन दिनों बूंद-बूंद पानी के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। बीते 15 दिनों से पंप खराब होने की वजह से टैंकर से बाल्टियों में पानी भर-भरकर तीसरी मंजिल तक ले जाने में कॉलोनीवासियों की तबीयत खराब हो जा रही है। अभी हफ्ते भर इस समस्या से निजात मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। यही नहीं कॉलोनी में गंदगी का भी अंबार है। चोक हो चुकीं नालियां बजबजा रही हैं। उससे उठती दुर्गंध भी लोग परेशान हैं।
गौरतलब है कि पुलिस लाइन में तकरीबन 15 दिन पहले वहां लगा पंप गड़बड़ हो गया था, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां बनी कॉलोनी में लगभग 300 परिवार रहते हैं। वाटर सप्लाई बंद हो जाने के बाद से यहां नगर निगम के प्रतिदिन लगभग 8 से 10 टैंकर आते हैं। जगह-जगह पर खड़े टैंकरों से लोग पानी भरते हुए दिख जाएंगे। छोटे-छोटे बच्चे बड़ी-बड़ी बाल्टियों में पानी भरकर अपने घर ले जा रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर कुछ पुलिस कर्मियों ने बताया कि पानी का संकट पिछले 15 दिनों से है।
बाल्टी से भर-भरकर पानी घर ले जाना पड़ता है। काफी परेशानी हो रही है पर हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसके साथ ही चारों तरफ गंदगियां व्याप्त हैं। बड़ी-बड़ी घांसें और बजबजाती नालियों से उठने वाली दुर्गंध से पुलिस कर्मियों का परिवार काफी परेशान है। फिलहाल पानी के इंतजाम के लिए जल निगम की तरफ से काम चल रहा है। पाइप डाली जा रही है। मौके पर काम करा रहे परवास ने बताया कि 8 से 10 दिन के अंदर सप्लाई चालू हो जाएगी।
दूसरे मंजिल पर चढ़ाने में छूट रहे पसीने
महिलाओं ने बताया कि पुलिस विभाग में कभी छुट्टी नहीं रहती है। बच्चे स्कूल-कॉलेज चले जाते हैं, जिस कारण हम लोगों को पानी भरना पड़ता है। दूसरे मंजिल पर पानी पहुंचाने में पसीने छूट जाते हैं। एक महिला ने बताया कि यहां पर पानी चढ़ाते-चढ़ाते कई महिलाओं की तबीयत भी खराब हो चुकी है।
नगर निगम के पानी के टैंकर लगे हुए हैं। रोजाना लगभग 8 से 10 टैंकर आते हैं। पेयजल के लिए अलग से आरओ भी लगा है। थोड़ी बहुत असुविधा हो रही है। जल निगम का काम चल रहा है। 25 हॉर्स पावर का मोटर लगाया गया है। पाइप बिछ रही है, ताकि टंकी तक आसानी से पानी पहुंचाया जा सके। तीन चार दिन में सारी व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी…पवन कुमार, आरआई पुलिस लाइन।