बरेली: ट्रेन की चपेट में आई साइकिल, खिंचता चला गया मजदूर

बरेली, अमृत विचार। घर से फैक्ट्री जा रहे कर्मचारी की साइकिल ट्रेन में फंसने पर वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन के अगले हिस्से में फंसने से कर्मचारी का शरीर क्षत-विक्षत हो गया। मौके पर पहुंची किला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं कर्मचारी की मौत से परिवार में …
बरेली, अमृत विचार। घर से फैक्ट्री जा रहे कर्मचारी की साइकिल ट्रेन में फंसने पर वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन के अगले हिस्से में फंसने से कर्मचारी का शरीर क्षत-विक्षत हो गया। मौके पर पहुंची किला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं कर्मचारी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कैंट थाना क्षेत्र के नबी नगर के रहने वाले सिकंदर क्षेत्र में ही स्थित एक फैक्ट्री में कर्मचारी थे।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह सिकंदर अपने घर से साइकिल लेकर फैक्ट्री के लिए निकले थे। चनहेटी मार्ग स्थित गेट नंबर 357 बंद था, जिसके बाद उन्होंने साइकिल बंद फाटक के नीचे से निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान ट्रैक पर आ रही अमृतसर-सहरसा जनसाधारण सुपर फास्ट ट्रेन के अगले हिस्से में साइकिल का पिछला हिस्सा फंस गया। वहीं साइकिल के साथ-साथ वह भी खिंचते चले गये और ट्रेन के पहिए के नीचे आ गये। बताया जा रहा है कि हादसे में सिकंदर का एक पैर व सिर भी अलग हो गया था। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचित किया।